scriptपन्ना जिले का मामला: गंभीर हालत में रेफर की गई वृद्धा दर्द से कराहती रही, नहीं मिला एम्बूलेंस, पुलिस ने बस से भिजवाया अस्पताल | Referred old woman groans pain, ambulance not found, hospital by bus | Patrika News

पन्ना जिले का मामला: गंभीर हालत में रेफर की गई वृद्धा दर्द से कराहती रही, नहीं मिला एम्बूलेंस, पुलिस ने बस से भिजवाया अस्पताल

locationपन्नाPublished: Oct 13, 2019 01:08:17 am

Submitted by:

Anil singh kushwah

लापरवाही पर पर्दा डाल रहे जिम्मेदार

ambulance.jpg

Brokers’ Secrets, Health Center, Ambulance, Medical College Jabalpur,Brokers’ Secrets, Health Center, Ambulance, Medical College Jabalpur,

शाहनगर. कचरा उठाने को लेकर दो दिन पूर्व हुए विवाद में घायल महिला को एम्बूलेंस नहीं मिली, वाहन न मिलने से उसे किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी एम्बूलेंस नहीं मिली, पुलिस ने दूसरे दिन बस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सही तरीके से उपचान होने के कारण परिजनों ने जबरन छुट्टी करा ली।
डॉक्टरों ने पन्ना जिला अस्पताल किया था रेफर
शाहनगर थाना क्षेत्र के बोरी गांव निवासी बुलिया बाईपत्नी बंशिया चौधरी (75) का कचरा उठाने के लेकर पप्पू पिता रमेश चौधरी (16), रमेश पिता पडुआ (42) व मुलायम पति पडुआ चौधरी (33) से विवाद हो गया था। आरोपियों ने फावड़ा से हमला कर दिया। गांव के लोगों ने 108 पर कॉल कर सूचना दी। लेकिन एम्बुलेंस नहीं नहीं पहुंची, जिस पर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर ले गए। महिला की कमर में ज्यादा चोट थी, जिस कारण डॉक्टरों ने पन्ना रेफर कर दिया। वाहन सुविधा न होने से रात भर वह अस्पताल के फर्श पर तड़पती रही। सुबह शाहनगर महिला कांस्टेबल रेखा सिंह ने बस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 108 एम्बूलेंस सेवा से जुड़े लोगों का कहना है, उन्हें कॉल नहीं किया गया। अन्यथा शाहनगर का वाहन नहीं भी मिलता तो यहां से भिजवाते।
क्या कहते हंै जिम्मेदार
बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी ने कहा किमहिला की हालत गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वाहन की व्यवस्था करने का काम पुलिस का था। महिला को एम्बूलेंस क्यों नहीं मिल पाईइसकी जानकारी नहीं है। वहीं शाहनगर टीआईएके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज है। महिला के लिए वाहन की व्यवस्था क्यों नहीं हो पाई, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो