scriptमाल वाहक में सवार थे 35 बाराती, अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जनभर से अधिक घायल, जानिए पूर मामला | Road Accident In Panna District | Patrika News

माल वाहक में सवार थे 35 बाराती, अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जनभर से अधिक घायल, जानिए पूर मामला

locationपन्नाPublished: Feb 18, 2019 11:11:44 pm

Submitted by:

Bajrangi rathore

माल वाहक में सवार थे 35 बाराती, अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जनभर से अधिक घायल, जानिए पूर मामला

Road Accident In Panna District

Road Accident In Panna District

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में बारात लेकर कटनी जा रहा तेज रफ्तार माल वाहक पलटने से आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1227 ग्राम महगवां ***** से प्रमोद आदिवासी पिता कलुआ आदिवासी की बारात कटनी जिले के विजयराघवगढ़ ब्लॉक के राखी पुरौनी ग्राम निवासी गंगाराम आदिवासी के यहां जाने रवाना हुई।
वाहन में 35 बाराती सवार थे। चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के कारण सुंगहरा बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में संगीत आदिवासी पिता रामकेश आदिवासी, अमीत कुमार आदिवासी पिता रामकेश आदिवासी, दुजी बाई पिता रामकेश आदिवासी, संजदा बाई आदिवासी पिता रमेश कुमार आदिवासी, आशीष आदिवासी पिता सौकीलाल आदिवासी, भरत आदिवासी पिता प्रकाश आदिवासी, संगीत आदिवासी पिता रिन्जु आदिवासी, प्रमोद आदिवासी पिता कलुआ आदिवासी, सोना बाई आदिवासी पिता बाबूराम आदिवासी, मुन्ना आदिवासी पिता सुकुआ आदिवासी, प्रेमलाल आदिवास, लच्छो आदिवासी घायल हो गए हैं।
घायलों में संजदा बाई, सोना बाई, आशीष एवं संगीत आदिवासी को कटनी रेफर कर दिया गया है। घायलों ने बताया कि चालक नशे की हालत में वाहन तेज रफ्तार से चला रहा था।

ट्रक की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में उतर गया। पुलिस ने मौक पर पहुुचंकर शव का पंचनामा बनाया।
जानकारी के अनुसार देवेंद्रनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अशोक जोशी छतरपुर जिले के ग्राम बसारी का निवासी है। वह बृजपुर थाने में चल रही डकैतों की सर्चिंग में ड्यूटी करने के बाद देवेंद्रनगर थाने जा रहा था। इसी दौरान बहेरा के पास हुए हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक और क्लीनर फरार हैं।
बाइक टकराईं, तीन घायल

गुनौर। बाइकों में आपसी भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए हैं। इन्हें डायल 100 व 108 एम्बूलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 35 एमई 7158 को ग्राम झुमटा के पास शाम करीब ५ बजे एक अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दिया।
घटना की जानकारी घायल लखन सिंह राजपूत ने डायल 100 व 108 एम्बूलेंस को दी। डायल 100 में तैनात सैनिक अरुण विदुवा, पायलट पुरुषोत्तम लखेरा एवं कुबेर प्रताप सिंह यादव ने बताया कि हादसे में बाइक पर सवार उर्मिला सिंह पिता लखन सिंह, बेटा राजेंद्र सिंह पिता लखन सिंह व योगेंद्र सिंह पिता लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो