पन्ना

30 जोड़ों ने लिए सात फेरे, थामा एक-दूजे का हाथ

30 जोड़ों ने लिए सात फेरे, थामा एक-दूजे का हाथ

पन्नाJun 01, 2019 / 01:00 am

Bajrangi rathore

Seven rounds for 30 couples, one hand in hand

पन्ना। मप्र के पन्ना जिल के गुनौर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कुर्मी छत्रिय समाज, सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग जनपद पंचायत की ओर से संयुक्त रूप से सामूहिक कन्यादान विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरदार बल्लभभाई पटेल स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में 30 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, विधायक शिवदयाल बागरी, कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष सेवालाल पटेल, जिपं उपाध्यक्ष सतना रश्मि पटेल, पूर्व विधायक जयप्रकाश पटेल रहे। इस मौके पर विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा, पूर्व में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 25 हजार की राशि दी जाती थी।
अब प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में पानी की विकराल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री से हाल ही में मुलाकात की जिस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को शीघ्र दूर किया जाएगा। विवाह कार्यक्रम देर तक चलता रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.