20 लाख रुपए की लागत
स्केट बोर्ड पार्क का निर्माण कार्य एक माह तक चला। करीब 20 लाख रुपए से निर्मित इस पार्क को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया गया है। जर्मन समाजसेवी उलरिके रेनहार्ट और उनके सहयोगियों ने इस पार्क का निर्माण कराया है। पार्क के लिए उन्होंने गांव में १० साल के लिए जमीन लीज पर ली है।
प्रतिभा का धनी है जनवार
जनवार गांव के बच्चे विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। नया पार्क बनकर तैयार होने से उन्हें तैयारियों के लिए अधिक अवसर मिलेगा। हाल में ही विशाखापट्टनम में हुई नेशनल रोरल स्केटिंग चैम्पियनशिप में जनवार के 11 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इनमें से दो गोल्ड सहित पांच मेडल यहां के बच्चों ने जीते थे। अब उम्मीद है कि आगामी दिनों में यहां के बच्चे अवसरों को और बेहतर तरीके से भुना सकेंगे।