जिले में एक महिला को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गए। इस दौरान अस्पताल में पहले से ही कुछ तंत्र क्रिया करने वाले लोग मौजूद थे। कुछ देर पीड़िता के पति से बातचीत के बाद उन्होंने अस्पताल के गेट पर ही तंत्र क्रिया के जरिए महिला का उपचार शुरु किया। ये झाड़फूक घंटों तक चली। इसी बीच महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद भी तांत्रिक अपनी तंत्र क्रिया में जुटा रहा। इसी बीच मामले की जानकारी लगते ही मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन, अपने सामने कैमरा देखकर तांत्रिक झाड़फूक की प्रक्रिया बीच में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने से पहले सावधान, बन चुका है हादसों का मार्ग, सड़क हादसे में युवक की मौत
मीडिया को देखकर भागा तांत्रिक

बता दें कि, पन्ना शहर के कोतवली थाना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में ये घटना सामने आई है। महिला व्हीलचेयर में बैठे हुए सांप के डंसने की वजह से तड़प रही थी तो वहीं उसके सामने बैठा शख्स जिला चिकित्सालय के गेट के नजदीक झाड़फूंक में लगा था। महिला की तकलीफ बढ़ती जा रही थी, बावजूद इसके तांत्रिक झाड़फूंक करता रहा और उसके परिजन ये सब देखते रहे, पर इनमें से किसी ने भी इस दौरान महिला को अस्पताल के भीतर ले जाकर इलाज कराना ठीक नहीं समझा। वो तो गनीमत रही कि, अपने सामने मीडिया के कैमरे देखने पर झाड़फूक में लगा शख्स मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें- जब वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री पहुंचे पान की दुकान, पान खाते हुए कही पुराने दौर से जुड़ी खास बात
महिला की हालत गंभीर
गुन्नौर के ग्राम बसोरा में रहनी वाली पार्वती चौधरी नामक महिला जिसे बीती रात सांप ने काटा था। परिजन इलाज कराना छोड़ झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गए। जब वहां मीडिया पहुंची तो झाड़फूंक करने वालों के साथ साथ उसके कुछ परिजन भी भाग खड़े हुए। तब कहीं जाकर पीड़िता के साथ आईं महिलाएं उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले गईं। फिलहाल, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बाढ़ के कारण नाले में बहा बाइक सवार, मच गई चीख पुकार, डरा देगा वीडियो