scriptलापता बच्ची की तलाश करने टीम सहित जंगल पहुंचे एसपी | SP went to the jungle along with team to seek missing child | Patrika News

लापता बच्ची की तलाश करने टीम सहित जंगल पहुंचे एसपी

locationपन्नाPublished: Jun 20, 2019 03:24:51 pm

Submitted by:

Shashikant mishra

52 पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों ने 10 वें दिन सारंगपुर, देई धार, जनगना और जुरसिंघा के जंगलों में की सर्चिंगचार संदेहियों से पुलिय ने तीन घंटे तक की पूछताछ, बच्ची का फिर भी नहीं चला पता

लापता बच्ची की तलाश करने टीम सहित जंगल पहुंचे एसपी

लापता बच्ची की तलाश करने टीम सहित जंगल पहुंचे एसपी

शाहनगर. थाना क्षेत्र के ग्राम ताला से ९ जून को लापता बच्ची की तलाश करने के लिए बुधवार को एसपी मयंक अवस्थी वैज्ञानिक अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और पुलिस डार्ग को लेकर जंगल में पहुंचे। यहां दिनभर लापता बच्ची की सचिंग की गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। उनसे तीन घंटे तक थाने में पूछताछ की गई। इसके बाद भी दिनभर की कवायद का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया।
जानकारी के अनुसार एसपी मयंक अवस्थी शाहनगर के साथ ही आसपास के साथों और एक्सपर्ट की टीम के साथ लापता बच्ची की तलाश में ताला पहुंचे हुए थे। पुलिस की टीमों ने बच्ची की सारंगपुर, देई धार, जनगना और जुरसिंघाए के जंगलों में सर्चिंग की। डॉग को बच्ची के कपड़े सुंघाने के बाद वह जिन चार लोगों तक पहुंचा पुलिस ने उन्हें उठाकर पूछताछ के लिए थान ले आई। यहां करीब तीन घंटे तक सघन पूछताछ की गई। गौरतलब है कि बच्ची ९ जून को घर से बाहर खेलने के दौरान अचानक लापता हो गई थी। बच्ची के परिजन, गांव के लोग और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी १० दिनों से बच्ची की तलाश में लगे हुए हैं। इसके बाद भी उसके बारे में कुछ भी पता नहंीं चल पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो