पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छतैनी के सरपंच पुत्र से सब इंजीनियर ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पैसे न देने पर आरोपी सब इंजीनियर आंगनबाड़ी भवन निर्माण के कार्य का मूल्यांकन नहीं कर रहा था। थक-हारकर सरपंच पुत्र ने मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त कार्यालय में पहुंचकर एसपी से की।
एसपी ने शिकायत की जांच कराई तो सही पाई गई। फिर शनिवार को ट्रैपिंग करने का दिन नियत किया गया। दोपहर जैसे ही आरोपी सब इंजीनियर ने रिश्वत की रकम ली। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रंग हाथ पकड़ लिया। सागर लोकायुक्त ने भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी रखी है।