पन्ना

झूला झुलाया और भाव विभोर होकर नाचे श्रद्धालु

श्रीराम हर्षण मंडल के झूलन कार्यक्रम का समारोह के साथ समापन

पन्नाAug 12, 2019 / 10:05 pm

Shashikant mishra

झूला झुलाया और भाव विभोर होकर नाचे श्रद्धालु

पवई. श्रीराम हर्षण मंडल की ओर से सावन माह के अवसर पर आयोजित झूलन कार्यक्रम का रविवार की शाम को गाजे-बाजे के साथ समारोह पूर्वक समापन हो गया। करीब एक माह तक चले झूलन कार्यक्रम में प्रतिदिन मोहल्ले के एक-एक घर में कार्यक्रम आयोजित होता था। इसमें श्रद्धालु महिला और पुरुष भगवान के वेश में सजी झांकी को झूला झुलाते और उनके साथ भजनों के साथ तृत्य कर रहे थे।

समापन अवसर पर रविवार को नन्हीं पवई निवासी राजभान नगायच के निवास पर झूला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी की झांकी को झूले में झुलाया गया। इस अवसर पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं भगवान के भजनों के साथ भाव विभोर होकर झूमे। समापर कार्यक्रम देर रात तक चला। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का आनंद लिया। जिसमें ठाकुर प्रसाद गर्ग, विनीत नगायच, ऋषि नगायच, आरत सिंह, रजनी गर्ग, ऋतु नगायच, रूपाली नगायच, उमाशंकर पाठक, प्रतिभा नगायच, महेश चौरसिया, कृष्णा पाठक, कपिल , ऋचा नगायच सहित बड़ी संख्या में श्रीराम हर्षण मंडल के लोग मौजूद रहे।

हर्षण कुंज में झूल रहे बिहारी जू
शाहनगर. सावन मास के अवसर पर नगर के बिहारी बिहारिणी जू श्रीहर्षण कुन्ज में सावन महोत्सव चल रहा है। इसमें पूरे माह भगवान को झूले में झूलाया जा रहा है। भगवान बिहारी बिहारिणी जू के झूला उत्सव में प्रतिदिन भगवान को झूला झुलाने के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं।

Home / Panna / झूला झुलाया और भाव विभोर होकर नाचे श्रद्धालु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.