scriptमंगेतर को मिलने बुलाया और उसी के दुपट्टे से घोंट दिया गला | The girl's fiance turned out to be a murderer | Patrika News

मंगेतर को मिलने बुलाया और उसी के दुपट्टे से घोंट दिया गला

locationपन्नाPublished: Oct 04, 2020 03:13:44 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

नाले में मिली युवती की अर्धनग्न लाश की गुत्थी सुलझी, युवती का मंगेतर ही निकला कातिल…

panna_murder.jpg
पन्ना. पन्ना कोतवाली थाने के मड़ैयन गांव में नाले में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। युवती का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका वो मंगेतर ही निकला है जिसके साथ कुछ दिनों बाद युवती की शादी होने वाली थी। बीते शुक्रवार की सुबह मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया है कि वारदात की वजह आरोपी का युवती के चरित्र पर शक करना था । युवती कभी कभी मंगेतर युवक का फोन नहीं उठाती थी और यहीं से आरोपी के मन में शक गहराया और उसने
युवती को मिलने के बहाने से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया था।
मोबाइल कॉल डिटेल से मिला सुराग
युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में मोबाइल की कॉल डिटेल अहम सुराग बना। दरअसल बीते शुक्रवार की सुबह मड़ैयन गांव में एक युवती का शव नाले में अर्धनग्न हालत में मिला था। लाश को सबसे पहले नाले के पास से गुजर रहे चरवाहों ने देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शुरुआती तफ्तीश में युवती के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने का शक था। इसी बीच युवती की शिनाख्त हुई थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पन्ना जिले की बराछा चौकी में दर्ज कराई थी। युवती के भाई जगदीश कुशावाहा ने बताया कि उसकी बहन 27 सितंबर को घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग अलग टीमों का गठन किया और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए। पुलिस ने मृतिका के मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की तो पता चला कि उसने आखिरी बार राजकुमार पटेल निवासी ग्राम इटहा मोहन्द्रा से बात की थी जो कि युवती का होने वाला मंगेतर था और जब पुलिस ने राजकुमार के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वो घटनास्थल की ही मिली। इस आधार पर पुलिस राजकुमार को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची लेकिन तब तक वो फरार हो चुका था।
देखें वीडियो-

https://youtu.be/Hv51YvwLf-U

चरित्र पर शक के चलते की हत्या
राजकुमार के घर से फरार होने पर पुलिस का शक गहरा गया और पुलिस मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपना मोटरसाइकिल से छतरपुर बायपास रोड पर देखा गया है पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजकुमार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि लॉकडाउन के पूर्व उसकी शादी युवती के साथ तय हुई थी वो उसके बाद से ही फोन पर युवती से बात करता था लेकिन कुछ समय बाद युवती कई बार उसका फोन नहीं उठाती थी जिससे उसे उसके चरित्र पर शक हुआ और इसी कार उसने घटना के दिन युवती को मिलने के लिए नाले के पास बुलाया। जहां दोनों ने पहले तो कुछ देर तक बातें कीं और इसी बीच उनके बीच विवाद हुआ इसी दौरान आरोपी राजकुमार ने युवती के ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या की और शव को नाले में फेंककर फरार हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो