scriptपन्ना में पेट्रोल पंपों पर नहीं प्रसाधन व मुफ्त हवा जैसी सुविधा | toilet and free air Facilities not at petrol pumps in panna | Patrika News

पन्ना में पेट्रोल पंपों पर नहीं प्रसाधन व मुफ्त हवा जैसी सुविधा

locationपन्नाPublished: Nov 12, 2019 12:45:27 pm

Submitted by:

Pushpendra pandey

चार पम्प संचालकों के खिलाफ कार्रवाई, ठोका 10-100 हजार जुर्माना
 

petrol pump panna

petrol pump panna

पन्ना. जिले के पेट्रोल पंपों पर शुद्ध पेयजल, नि:शुल्क हवा और प्रसाधन सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। जिसे लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्ती दिखाई है। निरीक्षण में मिली खामियों पर चार पेट्रोल पंपों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जिन चार 4 पेट्रोल पम्पों में शासन के आदेशों का उल्लंघन पाया गया। इनमें शारदा पेट्रोलियम रैपुरा, आत्म ज्योति किसान केन्द्र बृजपुर, रूद्र किसान सेवा केन्द्र गुनौर एवं वैष्णों माता फिलिंग स्टेशन पन्ना शामिल हैं।
ये सुविधाएं गायब
जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों के निरीक्षण कर कमियां पाई गई हैं। सभी पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय, हवा आदि की सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हिदायत दी गई है कि यदि शासन के निर्देशों का पालन नही किया जाता तो संबंधित पेट्रोल पम्प मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
petrol pump panna
IMAGE CREDIT: Patrika
घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई
इधर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने पर छह प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है। इनमें धरमदास निवासी सलेहा रोड देवेंद्रनगर पर सिलेण्डर जब्त कर 1 हजार 544 रुपए का अर्थदंड लगाया गया। शैलेंद्र रावत निवासी पुराना बस स्टैंड का सिलेण्डर जब्त कर 2 हजार 992 रुपए से दंडित किया गया। बाबूलाल निवासी नरंगीबाग जनकपुर का सिलेण्डर जब्त करने के साथ 1 हजार 540 रुपए का अर्थदंड दिया गया। संतोष यादव निवासी धाम मोहल्ला पन्ना का सिलेंडर जब्त करने के साथ 1 हजार 540 रुपए का अर्थदंड दिया गया। सिमरिया निवासी कमल किशोर का सिलेण्डर जब्त कर 1 हजार 542 रुपए का अर्थदंड दिया गया। पुराना बस स्टैंड सिमरिया निवासी रोहित गुप्ता का सिलेण्डर जब्त कर 1 हजार 496 रुपए का अर्थदंड दिया गया। इसी प्रकार दीपेन्द्र पटेल निवासी कोरकरहिया तहसील सिमरिया का सिलेण्डर जब्त करने के साथ 1 हजार 6 34 रुपए का अर्थदंड दिया गया।
petrol pump panna
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो