scriptप्रभारी मंत्री ने दिया बड़ी सौगात: अल्ट्रा सोनोग्राफी व वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं से लैस हुआ ट्रामा सेंटर, जानें कैसे मिलेगा फायदा | Trauma center equipped facilities like ultra sonography-ventilator | Patrika News

प्रभारी मंत्री ने दिया बड़ी सौगात: अल्ट्रा सोनोग्राफी व वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं से लैस हुआ ट्रामा सेंटर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

locationपन्नाPublished: Sep 18, 2019 06:13:45 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

3.79 करोड़ की लागत से बना, विभिन्न वर्गों के 73 पद हुए स्वीकृत

Trauma center equipped facilities like ultra sonography-ventilator

Trauma center equipped facilities like ultra sonography-ventilator

पन्ना. पन्ना जिला अस्पताल परिसर में 3.79करोड़ की लागत से निर्मित ट्रामा केयर यूनिट का प्रभारी मंत्री द्वारा मंगलवार को लोकार्पण करने के साथ ही जिले को बड़ी चिकित्सा उपलब्धि मिल गई। यहां दो दर्जन से अधिक आधुनिकतम मशीनों को लगाए जाने के साथ ही एक दर्जन डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 36 पैरामेडिकल स्टॉफ सहित कुल 73 पद ट्रामा सेंटर के लिए स्वीकृत किए गए हैं। मशीनें पन्ना पहुंच गई हैं। स्वीकृत स्टॉफ अभी तक नहीं पहुंचा। इससे इसके विधिवत संचालन में अभी कुछ दिन और लगने की आशंका है।
दो दर्जन से अधिक मशीनें पहुंची पन्ना
गौरतलब है कि नेशनल हाइवे में होने वाले एक्सीडेंट केसों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ट्रामा केयर यूनिट स्थापित किए जाने की नीति को मंजूरी दी गई थी। वर्ष 2012 में प्रदेश के चिह्नित जिलों में ट्रामा केयर यूनिट निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था। इसमें पन्ना को भी शामिल किया गया था। पन्ना में ट्रामा यूनिट के निर्माण की पुनरीक्षित स्वीकृति 27 अप्रेल 2016 को मिली थी। जिसकी लागत ३.७९ करोड़ रुपए है।
इन मशीनों की मिलेगी सुविधा
जिला अस्पताल परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर को अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित किया जाएगा। इनमें अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन एक, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन एक, कॉटरी मशीन दो, सेक्शन मशीन चार, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर एक, एबीजी मशीन एक, मॉनीटर पांच, डिजिटल एक्स-रे मशीन एक, ओटी टेबिल दो, ओटी सीलिंग लाइट दो, एनेस्थीसिया मशीन दो, वेंटिलेटर पांच और डेफ्रिलेटर मॉनीटर पांच रखे जाएंगे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार ट्रामा सेंटर के संचालन के लिए उक्त उपकरण अस्पताल प्रबंधन को मिल चुके हैं। ट्रामा सेंटर के लिए नियुक्त मानव संसाधन मिलने के साथ मशीनों का संचालन उपलब्ध करा दिया गया है।
ये पद स्वीकृत किए गए
ट्रामा सेंटर को व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए एक दर्जन डॉक्टरों सहत कुल ७३ लोगों के पदों की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत पदों के अनुसार 6 चिकित्सा विशेषज्ञ और ६ चिकित्सा अधिकारी के पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ के 36 और मल्टी वर्कर के १२ पद स्वीकृत हुए हैं। इन पदों के विरुद्ध तैनात किए गए कर्मचारी अभी तक जिला स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हो पाए हैं।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के साथ सांसद वीडी शर्मा, पन्ना विधायक बृजेंद प्रताप सिंह, गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, जिपं अध्यक्ष रविराज यादव, नपाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, पूर्वगृह मंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यारानी सिंह, अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरतमिलन पांडेय सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो