scriptजिले में पुलिस ने तस्करों पर की सख्ती, अजयगढ़-सलेहा से जब्त किया दो लाख का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार | Two lakh hemp seized from Ajaygarh-Saleha, two accused arrested | Patrika News

जिले में पुलिस ने तस्करों पर की सख्ती, अजयगढ़-सलेहा से जब्त किया दो लाख का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार

locationपन्नाPublished: Dec 01, 2019 10:37:39 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा

police

police

सलेहा/अजागयढ़. सलेहा पुलिस ने खेत में बनी मडैया से 17 किलो गांजा बरामद किया है। जबकि, अजयगढ़ पुलिस ने 9 किलो के गांजे के पेड़ बरामद किए हैं। दोनों मामलों में एक-एक आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जब्त किए गए गांजे की कीमत दो लाख से भी अधिक है। थाना प्रभारी सलेहा को मुखबिर द्वारा २८ नवंबर को सूचना मिली कि पुरुषोत्तम कोल पिता गोरा कोल (6 0) निवासी कुलगवां हाल डबरी हार ने अपनी मडैया में काफी मात्रा में गांजा रखा है।
पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई
जानकारी पर पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम कोल के डबरी हार स्थित मड़ईया के अन्दर पोटली में 17 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। जिसकी कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए हैा । जिसे जिब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सलेहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्जकिया गया है। उक्त कार्रवाईमें थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार के साथ ही सुयश पांडेय, शिवमणि शुक्ला, रज्जन प्रसाद दुबे, रामरूप पाठक, कमलेश द्विवेदी, कृष्ण कुमार, शिवम शर्मा, शिवेन्द्र, अमित, आनन्द, भरत पांडेय, महेन्द्र कुमार, वीरनारायण सिंह, सुशील, दीपक मिश्रा, भूपेन्द्र त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, सेवकलाल, पहलवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
यहां पेड़ बरामद
अजयगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी रूंझ में बब्बू यादव के आंगन के पीछे बाड़े में गांजे के पेड़ लगे हुए हैं। इस पर पुलिस ने दबिश देकर बब्बू पिता ठाकुर दीन यादव (40) के आंगन से गांजे के छोटे-बड़े करीब 20 पेड़ बरामद किए हैं। इनका वजन 9 किग्रा है। कीमत करीब 12 हजार बताई गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर साथ ही जेपी अहिरवार, राकेश गर्ग, वृशकेतु रावत ,संतोष तोमर, सर्वेंद्र कुमार ,आई मात सेन, मनीष विश्वकर्मा , खेमचंद राय, दिनेश यादव ,विमलेश तिवारी ,राजेश अहिरवार, अशोक प्रजापति की भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो