scriptपन्ना में आधा दर्जन सांपों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वन्य जीवों के अंग बरामद | Two smugglers arrested with half a dozen snakes in Panna | Patrika News

पन्ना में आधा दर्जन सांपों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वन्य जीवों के अंग बरामद

locationपन्नाPublished: Nov 18, 2019 06:15:24 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

मडिय़ादो बफर में कार्रवाई, एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला

Two smugglers arrested with half a dozen snakes in Panna

Two smugglers arrested with half a dozen snakes in Panna

पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन मडिय़ादो में शनिवार की रात वन अमले ने दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी चकमा देकर भागने में सफल रहा है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से आधा दर्जन जिंदा सांप सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
मामला दर्ज कर न्यायालय में किया गया पेश
वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएच भार्गव ने बताया तीन आरोपी थे, जिसने पास से ६ जिंदा सांप व सियार की चमड़ी लगा मास, मृत सांप की रीड़ की हड्डी, दांत, गुआ का जबड़ा,प्रजनन अंग सहित विभिन्न मृत जीवों के अवशेष जब्त किए गए हैं। वन्यप्राणी अपराध के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जिवित सापों को जंगल में छोडऩे के लिए न्यायालय में आवेदन लगाया है।
एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला
बताया, तुलसीनाथ पिता प्रहलाद नाथ सपेरा (37), श्यामनाथ सपेरा पिता कदमनाथ (70) व मानसींग पिता मोहनलाल (28) निवासी हर्रई सिंगौरगढ़ तेदूखेड़ा के है। इसमें दो को गिरफ्तार कर लिया। मानसिंह फरार है। इनके पास से वन्यप्राणियों में सियार की चमड़ी लगा मास, संर्प के दांत, रीड़ की हड्डी व मोनीटर लिजार्ड नर का प्रजनन अंग सहित दो जिंदा कोबरा सर्प सहित मृत वन्यप्राणियों के और भी अवशेष जब्त कर कार्रवाई की है। यह लोग मडिय़ादो मिडिल स्कूल परिसर में ठहरे थे। संदेह पर इनकी तलासी ली गई अधेरा का फायदा उठा कर मानसिंह भाग ने में कामयाब हो गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी एचएच भार्गव, आरएस चंदेल, जीतू पटेल सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो