scriptवाहन चेकिंग में तीन लाख 38 हजार रुपए जब्त | Vehicle checking | Patrika News

वाहन चेकिंग में तीन लाख 38 हजार रुपए जब्त

locationपन्नाPublished: Nov 05, 2018 12:48:59 am

Submitted by:

Bajrangi rathore

वाहन चेकिंग में तीन लाख 38 हजार रुपए जब्त

 Vehicle checking

Vehicle checking

पन्ना (रैपुरा)। जिले की रैपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन में सवार दो लोगों से 3 लाख 38 हजार से अधिक रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में वे रुपए ले जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान नकदी रुपयों के दुरुपयोग को रोकने जांच दल गठित किए गए हैं।
दल द्वारा पूर्व में भी दो-तीन बार रुपए जब्त किए गए हैं। बताया गया कि रैपुरा की एसएससी टीम में तहसीलदार राम प्रताप सिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने भरवारा के पास एक चार पहिया वाहन की जांच की। जांच के दौरान वाहन में सवार दो लोगों से 3 लाख 38 हजार 850 रुपए बरामद किए गए हैं।
वाहन में सवार प्रेमलाल लोधी पिता बैजनाथ लोधी ग्राम सरगनपुर थाना खरगापुर एवं पप्पू रजक पिता बारेलाल रजक थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ रुपए ले जाने को लेकर जांच दल को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पीले चावल देकर मतदान के लिए किया वचनबद्ध

देवेंद्रनगर। पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा, बंधनवार, खेल प्रतियोगिता, लोक गायन, क्षेत्रीय लोक गीतों का गायन, स्वरचित कविताओं का गायन एवं बच्चों द्वारा माता-पिता को पीले चावल देकर 28 नवंबर को मतदान करने के लिए वचनबद्ध किया गया। इस दौरान चित्रकला एवं रंगोली का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें बच्चों और महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान की शपथ दिलाई और आमंत्रण दिया।
ग्राम पंचायत कोडन गांव में रंगोली प्रतियोगिता, कलश यात्रा और दिवाली लोकगीत गायन की प्रतियोगिता कराई गई। ग्राम पंचायत मकरी कुठार में जो अति संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां पर रंगोली प्रतियोगिता, कलश यात्रा एवं क्षेत्रीय लोकगीत का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत जमीन प्रताप सिंह में बच्चों द्वारा चित्रकला एवं महिला मतदाताओं द्वारा पीले चावल देकर बड़े बुजुर्गों एवं घर के पुरुषों से वचन लिया गया। मतदान करने ग्राम पंचायत नोनाही में कलश यात्रा निकाली गई एवं प्रत्येक घर में पुष्प और चावल देकर उनके दरवाजे पर बांदनवार बनवाए और घर के सामने रंगोली बनाई गई।
ग्राम पंचायत अमसिल में कलश यात्रा निकाली गई एवं भजन-कीर्तन किया गया। ग्राम पंचायत गोखरू में कलशयात्रा निकाली गई। मतदान केंद्र पर रंगोली बनाई गई और दिवाली लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो