scriptमौसम ने निकाली नौतपा की हवा, शाम को फिर हुई बूंदाबांदी | Weather removes air of gusto, drizzling again in the evening | Patrika News

मौसम ने निकाली नौतपा की हवा, शाम को फिर हुई बूंदाबांदी

locationपन्नाPublished: Jun 01, 2020 09:13:48 pm

Submitted by:

Shashikant mishra

शुरुआती दो दिनों में 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा था आपमान

नौतपा के दौरान दोपहर को शहर का नजारा।

नौतपा के दौरान दोपहर को शहर का नजारा।

पन्ना. नौतपा 25 मई से शुरू होकर २ जून को समाप्त हो रहे हैं। नौतपा वह समय होता है जब सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है। इसलिए माना जाता है कि नौतपा में जितनी अधिक तपन होगी मानसून के सीजन में बारिश भी उतनी ही अधिक हेागी। नौतपा के आठवें दिन सोमवार को भी दिनभर तो धूप निकली रही लेनिक शाम को तेज बूंदाबांदी हो गई। इससे रात को मौसम में नमी बढऩे से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली
इस साल नौतपा के शुरुआती दिनों में अच्छी गर्मी होने के बाद आये तूफान और बारिश ने नौतपा की हवा निकाल दी। इसके इस साल हालात यह है कि दिन के अधिकांश समय आसमान में बादलों का डेरा जमा रहता है। इससे तपन अधिक नहीं हो पा रही है। हालांकि दिन के अधिकांश समय सड़कों में लोगों की आवाजाही कम ही रहती है।

किसानों की बढ़ी चिंता
नौतपा को लेकर किसानों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं। किसानों का कहना है कि नौतपा में तपन जितनी अधिक होती है बारिश के सीजन में मानसूनी बारिश भी उतनी ही अच्छी होती है। इस साल मानसून के तीसरे दिन चली हवाओं और उसके बाद हुई बारिश का असर नौतपा के अंतिम दिनों तक देखा जा रहा है। बारिश के बाद से दोपहर में धूप तो निकल रही है लेकिन उसमें तपन नहीं होती है। आठवें दिन सोमवार को दिनभर तो ध्ूाप रही पर शाम को तेज बूंदाबांदी हो गई। इससे आगामी मानसून को लेकर किसान चिंतित हैं। किसानों को आशंक जताने लगी है कि कहीं नौतपा के दौरान मौसम में आये बदलाव का असर मानसूनी बारिश में नहीं पड़े। नौतपा का समापन दो मई को हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो