नई दिल्लीPublished: Jan 02, 2021 06:59:05 pm
Pratibha Tripathi
नई दिल्ली। देश में तेजी से हो रहे रेप की घटनाओं के साथ बाल शोषण और बच्चोंे की हत्याीओं के केस आए दिन देखने को मिल रहे है। आज के समय में हर मां को अपनी बेटियों को बाहर भेजने से भी डर लगने लगा है। क्योकि मां के आचंल में खेल रही बच्ची कब किसका शिकार बन जाए, ये कोई नही जानता। इसलिए बच्ची जब स्कूल जाती है तो हर मां को चाहिए कि वो अपने बच्चोंथ को गुड टच और बैड टच के अंतर को जरूर समझाए। ताकि वे कभी भी ऐसी घटना के शिकार होने से बच सके।तो जानिए किस तरह आप अपने बच्चों को समझा सकते हैं गुड और बेड टच के अंतर को।