scriptchildren in this way the difference between GOOD TOUCH-BAD TOUC | छोटी उम्र के बच्चों को इस तरह सिखाएं GOOD TOUCH-BAD TOUCH में अंतर | Patrika News

छोटी उम्र के बच्चों को इस तरह सिखाएं GOOD TOUCH-BAD TOUCH में अंतर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2021 06:59:05 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

  • हर मां को चाहिए कि वो अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के अंतर को जरूर समझाए
  • जानिए किस तरह आप अपने बच्चों को समझा सकते हैं गुड और बेड टच में अंतर

GOOD TOUCH-BAD TOUCH
GOOD TOUCH-BAD TOUCH

नई दिल्ली। देश में तेजी से हो रहे रेप की घटनाओं के साथ बाल शोषण और बच्चोंे की हत्याीओं के केस आए दिन देखने को मिल रहे है। आज के समय में हर मां को अपनी बेटियों को बाहर भेजने से भी डर लगने लगा है। क्योकि मां के आचंल में खेल रही बच्ची कब किसका शिकार बन जाए, ये कोई नही जानता। इसलिए बच्ची जब स्कूल जाती है तो हर मां को चाहिए कि वो अपने बच्चोंथ को गुड टच और बैड टच के अंतर को जरूर समझाए। ताकि वे कभी भी ऐसी घटना के शिकार होने से बच सके।तो जानिए किस तरह आप अपने बच्चों को समझा सकते हैं गुड और बेड टच के अंतर को।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.