वीडियो
आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाते है। जो कि विशेषकर बच्चों के लिए ही बनाए गए हैं।यदि आप इन वीडियो के सामने बच्चे को बैठाकर उसे अपनी भाषा में इसका अर्थ बताएंगे तो बच्चा जल्द ही इन बातों को समझ सकता है। इसलिए बच्चों को अपने साथ बैठाकर बड़े प्यार से यह वीडियो को दिखाएं। इस बात का ध्यान रखें कि वीडियो अश्लीलता से भरे ना हो।
ड्राइंग
यदि आप बच्चे को अच्छे बुरे की पहचान कराने में हिचाहिचा रहे है तो चित्र के माध्यम से आप अपनी बातों को काफी अच्छी तरीके से GOOD TOUCH-BAD TOUCH के बारे में बता सकती है। आप चित्रों का बनाकर इसके माध्यम से ये बताएं कि कोई भी व्यक्ति बच्चों के शरीर के किस अंग को छू सकता है और किस अंग को नहीं। याद रखें कि चित्र या चार्ट जो भी आप बना रहे हैं, वो रंगबिरंगा हो। रंग हमारे दिमाग में लंबे समय के लिए रहते हैं।
सवाल- जवाब
बच्चों को सवाल-जवाब के माध्यम से भी सारी बाते आसानी से समझा जा सकती है। जैसे आप बच्चे से पूछ सकते हैं कि कोई जब उन्हें प्यार करता है तो वो बच्चे को शरीर को किस किस जगह पर छूता है? जिसका जवाब बड़े प्यार से सुनें। यदि बच्चा बताने में संकोच कर रहा है तो बड़े ही प्यार से उससे पूछे और GOOD TOUCH-BAD TOUCH के बारे में बताएं।
मनगढ़ंत कहानियां
बच्चों के लिए कहानियां कर भी अपनी बात को आसानी से बता सकते है। आप अपनी कहानी के आधार पर कई सारे किरदार गढ़कर इस बात को समझाएं। जो किरदार बेड टच करता है उसे राक्षस की तरह बताएं ताकि बच्चों के दिमाग में यह बात बैठ जाए और कहानी में यह भी बताएं कि इस दुनिया में कई सारे अच्छे लोग भी होते हैं, जिनपर हम विश्वास कर सकते हैं।