नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2020 07:24:55 pm
Pratibha Tripathi
नवजात शिशु के सिर पर बाल बेहद कम होते हैं। जिससे गंदगी जल्द ही परत बनकर जमने लगती है। और इससे बच्चों के सिर पर खुजली की संभावनाए बढ़ जाती है।
नई दिल्ली। नवजात शिशु के पैदा होने के बाद उनकी साफ सफाई करते समय काफी सावधानियां बरतनी पड़ती है। उनकी त्वचा से लेकर बालों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। क्योकि नवजात शिशु के भी सिर पर बाल बेहद कम होते हैं। जिससे गंदगी जल्द ही परत बनकर जमने लगती है। और इससे बच्चों के सिर पर खुजली की संभावनाए बढ़ जाती है।