scriptMassage your newborn baby with these oils in winte | सर्दियों में इस तेल से करें नवजात शिशु की मालिश,होगें कई तरह फायदे | Patrika News

सर्दियों में इस तेल से करें नवजात शिशु की मालिश,होगें कई तरह फायदे

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2021 09:35:00 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

सर्दियों में उपयोग किए जाने वाले वो खास तेल जो बच्चों के शरीर के लिये काफी अच्छे होते है और शरीर को मजबूती प्रदान करने में मदद करते है

baby massage oil in winter
baby massage oil in winter

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते ही बड़े से लेकर बच्चों तक की खास देखरेख करनी पड़ती है। खासकर नवजात शिशु की देख रेख ज्यादा करनी पड़ती है। और जब बात उनकी सफाई को लेकर हो तो इसके लिए विशेष सावधानी बरतन की आवश्कता पड़ती है। क्योंकि बच्चे इतने नाजुक होते हैं कि उनके बीमार होने की संभावना जल्दी होती है। और सर्दी के समय में हर माताओं को बच्चे की मालिश को लेकर काफी परेशानी होती है। कि किस तरह के तेल का उपयोग करें, जो बच्चों के शरीर को मजबूती देने के साथ शरीर में गर्माहट दे। तो चलिए आज हम बताते है वो खास तेल के बारे में जो बच्चों के शरीर के लिये काफी अच्छे होते है और शरीर को मजबूती प्रदान करने में मदद करते है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.