scriptWhat should parents do if the child's behavior starts changing? | Child Behavior : बच्चे का व्यवहार बदलने लगे तो क्या करें अभिभावक ? | Patrika News

Child Behavior : बच्चे का व्यवहार बदलने लगे तो क्या करें अभिभावक ?

locationजयपुरPublished: Sep 15, 2021 11:49:54 pm

Submitted by:

pushpesh Sharma

-परिवार में जब बच्चों की भावनात्मक जरूरतें पूरी नहीं होती, तो वे नए दोस्त ढूंढते हैं

Child Behavior :  बच्चे का व्यवहार बदलने लगे तो क्या करें अभिभावक ?
किशोरावस्था में बच्चों से पैरेंट्स नहीं, मित्र की तरह व्यवहार करें।
किशोर से युवावस्था के बीच बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास अपेक्षाकृत तेज होता है। इस दौरान बच्चों की मानसिक स्थिति में कई तरह के बदलाव आते हैं। इस उम्र में किशोर अपनी पहचान के लिए संघर्ष करता है। ऐसे में कई बार वह गलत रास्ते भी अख्तियार कर लेता है। इस उम्र में ही स्वभाव और व्यवहार आकार लेता है। इसलिए अभिभावकों के लिए बच्चों को समझना और उन्हें सही रास्ते पर लाना काफी चुनौतीपूर्ण है। इस उम्र को ‘एडोलेसेंट’ कहते हैं। इसे दो भागों में बांटा गया है, अर्ली एडोलेसेंट (10-15 वर्ष) यानी शुरुआती किशोरावस्था और लेट एडोलेसेंट (16-20 वर्ष) यानी उसके बाद की स्थिति-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.