scriptजब बच्चों को सर्दियों में हो बुखार, तो करें ये उपचार | When children get fever in winter | Patrika News

जब बच्चों को सर्दियों में हो बुखार, तो करें ये उपचार

Published: Dec 04, 2017 02:56:49 pm

निमोनिया कई तरीकों से फैल सकता है। इसके वायरस और बैक्टीरिया अक्सर बच्चों के नाक या गले में पाए जाते हैं।

when-children-get-fever-in-winter

निमोनिया कई तरीकों से फैल सकता है। इसके वायरस और बैक्टीरिया अक्सर बच्चों के नाक या गले में पाए जाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रेप्टोकोकस (यह एक बैक्टीरिया है जो निमोनिया की वजह बनता है) निमोनिया पांच साल से छोटी उम्र के बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने व मृत्यु होने का प्रमुख कारण है। सर्दियों के मौसम में निमोनिया को लेकर खास सतर्कता बरतना जरूरी है। यह रोग असल में बैक्टीरिया, वायरस, फंगस या परजीवी की वजह से फेफड़ों में होने वाला एक प्रकार का संक्रमण है। यह फेफड़ों में एक तरल पदार्थ जमा करके खून और ऑक्सीजन के बहाव में रुकावट पैदा करता है। बलगम वाली खांसी, सीने में दर्द, तेज बुखार और सांसों में तेजी निमोनिया के लक्षण हैं। लेकिन कई बार आम फ्लू, छाती का संक्रमण व लगातार खांसी के लक्षण निमोनिया से मिलते हैं। इसलिए फ्लू या जुकाम जैसे लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो बच्चे को विशेषज्ञ को जरूर दिखाएं।
प्रमुख वजह
निमोनिया कई तरीकों से फैल सकता है। इसके वायरस और बैक्टीरिया अक्सर बच्चों के नाक या गले में पाए जाते हैं। ये सांस के जरिए फेफड़ों में पहुंच जाते हैं। खांसी या छींकों से भी वायरस व बैक्टीरिया फैलते हैं। इसके साथ ही जन्म के समय या उसके तुरंत बाद रक्त के जरिए भी निमोनिया हो सकता है।
ध्यान रहे
यदि मां को सर्दी-जुकाम की समस्या है तो उन्हें इसका फौरन इलाज कराना चाहिए क्योंकि ब्रेस्ट फीडिंग कराने पर यह तकलीफ बच्चे को भी प्रभावित कर सकती है।
कमजोर प्रतिरोधक क्षमता से अधिक खतरा
नवजात और समय पूर्व प्रसव से होने वाले बच्चे (जिनकी उम्र दो से पांच साल तक हो) के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं हों तो उन्हें निमोनिया का खतरा ज्यादा रहता है। सांस-नली में अवरोध और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों को भी निमोनिया की आशंका रहती है। अस्वस्थ व अस्वच्छ वातावरण, कुपोषण और स्तनपान की कमी से भी निमोनिया से पीडि़त बच्चों की अधिक खतरा रहता है। ऐसे में माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को सही समय पर जरूरी वैक्सीन लगवाएं।
नैबुलाइजर का प्रयोग
निमोनिया होने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह से बच्चे को नैबुलाइजर भी दिया जाता है। ऐसे में घरवालों को चाहिए कि वे बच्चे को नैबुलाइज करने के बाद मशीन का पाइप और मास्क अच्छी तरह से साफ करें जिससे संक्रमण का खतरा नहीं रहता।
प्री-मैच्योर बेबी
समय से पूर्व जन्मे बच्चों (प्री-मैच्योर बेबी) की रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य शिशुओं की तुलना में कम होती है इसलिए इन्हें निमोनिया का खतरा अधिक होता है। ऐसे में घरवालों को यदि बुखार, खांसी या सर्दी-जुकाम की तकलीफ है तो वे अपना इलाज कराएं ताकि बच्चे में संक्रमण न फैले। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
कपड़े न लादें
सर्दी के नाम पर माता-पिता अक्सर बच्चों को कपड़ों से लाद देते हैं। ऐसा न करें, बच्चे को ऐसे कपड़े पहनाएं जो उनके लिए आरामदायक हों। कई बार ज्यादा तंग कपड़े होने पर बच्चे की जांघों और घुटनों के पीछे वाले हिस्से में पसीना आने लगता है और उस अंग की त्वचा कमजोर पड़ सकती है।
बच्चे को सुलाते समय
इस मौसम में बच्चे को सुलाते हुए कंबल आदि ओढ़ाने के बाद कमरा एकदम बंद न करें। हवा की आवाजाही के लिए दरवाजा या खिड़की थोड़ी खुली रखें। इसके अलावा बच्चे को धूप में बिठाना या लेटाना चाहते हैं तो उसकी प्राकृतिक तेल जैसे सरसों या नारियल से मालिश करें क्योंकि ये तेल त्वचा में अच्छी तरह से एब्जॉर्ब होकर शरीर के तापमान को नियंत्रित रखते हैं। बच्चे को सर्दी लगने के डर से 24 घंटे कमरे में बंद न रखें। ऐसा केवल तभी करें जब बाहर तेज हवा हो।
जब न नहलाएं
सर्दी अधिक होने पर यदि आप बच्चे को नहलाना नहीं चाहते तो उसे स्पंज कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि पानी न तो अधिक ठंडा और न ही ज्यादा गर्म।
प्रिवेंटिव डोज
डेढ़, ढाई और साढ़े तीन माह पर बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए टीका लगाया जाता है। इसके अलावा छह महीने के बाद फ्लू का टीका भी उनके लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो