script650 लोगों ने जमीन अधिग्रहण पर दर्ज कराई आपत्ति | 650 people objected to land acquisition | Patrika News

650 लोगों ने जमीन अधिग्रहण पर दर्ज कराई आपत्ति

locationपटनाPublished: Feb 16, 2022 12:46:21 am

Submitted by:

Navneet Sharma

मेट्रो की जमीन पर फंसा पेच

जमीन अधिग्रहण पर दर्ज कराई आपत्ति

जमीन अधिग्रहण पर दर्ज कराई आपत्ति

पटना. पटना में मेट्रो डिपो के लिए जमीन अधिग्रहण में पेच फंस रहा है। 650 लोगों ने भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि मेट्रो डिपो के लिए उनकी जमीन लिए जाने पर उनके सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी, इसीलिए वह भूमि नहीं देंगे। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने आपत्ति पर सुनवाई की है। उधर, कुछ लोगों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पटना उच्च न्यायालय ने इस संबंध में जिला प्रशासन को उचित पहल एवं समस्या का समाधान करने को कहा है। 17 फरवरी को आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों के साथ प्रशासन की बातचीत होगी।
पटना सदर अंचल के रानीपुर व पहाड़ी मौजा में मेट्रो डिपो एवं स्टेशन बनाने के लिए 73 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है। जैसे ही भूमि का सीमांकन किया गया, लोगों ने आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने जिला भू अर्जन कार्यालय में दर्ज कराई आपत्ति में कहा है कि उनके पास उतनी ही जमीन है, जितनी मेट्रो के लिए अधिग्रहित की जा रही है। ऐसी स्थिति में उन्हें रहने की समस्या हो जाएगी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि डिपो के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण जरूरी है। उचित मुआवजा दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों आपत्ति का कोई आधार नहीं है। पटना उच्च न्यायालय ने इस संबंध में जिला प्रशासन को उचित पहल एवं समस्या का समाधान करने को कहा है। 17 फरवरी को आपत्ति दर्ज कराने वाले लोगों के साथ प्रशासन की बातचीत होगी। कुछ लोगों ने जिला भू अर्जन कार्यालय में दर्ज कराई आपत्ति में कहा है कि उनके पास उतनी ही जमीन है, जितनी मेट्रो के लिए अधिग्रहित की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो