पटना

उधार चुकाने के लिए 8 वीं कक्षा के छात्र ने रची अपने अपहरण की साजिश

बेटे के अपहरण की बात सुनकर घबराए दीनानाथ ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी…

पटनाOct 14, 2018 / 06:34 pm

Prateek

(पटना): पटना के रहने वाले 8 वीं कक्षा के छात्र आर्यन के अपहरण केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आर्यन को मीठापुर बस स्टैंड से बरामद किया। पुलिस ने जब छात्र से पूछताछ की तो चौंका देने वाली बात निकलकर सामने आई। दरअसल किसी ओर ने नहीं बल्कि आर्यन ने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी। इसके पीछे की वजह जानकर सभी दंग रह गए।


बता दें कि दीनानाथ राय पटना के पोस्टल पार्क रोड इलाके में रहते है। दीनानाथ का पुत्र आर्यन 8 वीं कक्षा का छात्र है। मिली जानकारी के अनुसार आर्यन शुक्रवार शाम को कोचिंग के लिए निकला था। पर रात भर घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने रातभर उसे तलाश किया पर उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह दीनानाथ के मोबाइल पर आर्यन के मोबाइल से ही फोन आया और उन्हें आर्यन का अपहरण होने की बात बताई गई। आर्यन को छोड़ने की एवज में दीनानाथ से फिरौती की मांग की गई। बेटे के अपहरण की बात सुनकर घबराए दीनानाथ ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।


छात्र के अपहरण की सूचना मिलते ही एसएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आर्यन के मोबाइल को ट्रेस किया तो मीठापुर बस स्टैणड की लोकेशन मिली। सादा कपड़ों में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और आर्यन को बरामद किया। पुलिस ने आर्यन को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो छात्र ने पूरी बात का खुलासा किया।


रातभर बनाते रहे प्लान

पुलिस ने आर्यन से सख्ती से पूछताछ की तो आर्यन ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचने की बात कबूली। आर्यन ने बताया कि दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए उसने पैसे उधार लिए थे। उधार की रकम 60 हजार के पार पहुंच गई थी। उधार राशि चुकाने के लिए उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने अगवा होने की साजिश रची। शुक्रवार शाम कोचिंग के लिए निकला आर्यन घर नहीं पहुंचा। आर्यन और उसके तीन दोस्त एक होटल में रूके। इस दौरान रातभर वह योजना बनाते रहे।


सुबह किया फोन और मांगी फिरौती

शनिवार की सुबह आर्यन के दोस्तों ने उसके पिता को फोन कर आर्यन के अगवा होने की बात कही और उसे छोड़ने की एवज में 3 लाख रूपए की फिरौती मांगी। सभी दोस्त फिरौती की रकम मिलने के बाद भागने की फिराक में थे। मामले की जांच में लगी पुलिस टीम के मीठापुर बस स्टैंड पहुंचने से पहले ही आर्यन के दोस्त वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आयुष को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने तीन अन्य छात्रों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.