बिहार में फिर चला पोस्टरवार, ट्रंप की भी हुई एंट्री
Bihar News: जवाब में जदयू (JDU New Poster) ने पोस्टर (Bihar Poster War) जारी (RTJD New Poster) कर कहा कि...

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी आरजेडी के बीच पोस्टरवार का घमासान फिर शुरु हो गया है। ताजा पोस्टर आरजेडी की तरफ से लगाया गया है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की भी एंट्री करा दी गई।
दिल्ली से लेकर पटना तक भाजपा की सरकार है। बिहार में मज़बूत ड़बल इंजन सरकार है फिर भी विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा? लगता है अब डॉनल्ड ट्रम्प ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएँगे क्योंकि नीतीश कुमार, सुशील मोदी, अमित शाह और प्रधानमंत्री के वश की बात नहीं है। pic.twitter.com/29W5frXjqX
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 6, 2020
आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आगे हाथ जोड़े दिखाया गया है। दोनों नेता यह कहते दिख रहे कि सर, चुनाव आ गया, अब विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए। इसमें सुशील मोदी यह कहते दिख रहे कि क्यों न हम ट्रंप से ही मांग लें। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मुस्कुराते दिख रहे हैं।

इसके जवाब में जदयू ने पोस्टर जारी कर कहा कि बिहार मांगे विशेष राज्य का दर्जा तो परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा। इसमें लालू यादव को जेल में दिखाया गया है। इस पोस्टर को पटना के व्यस्त इन्कम टैक्स गोलंबर पर लगाया गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि जदयू और आरजेडी के बीच पिछले तीन महीनों से पोस्टरवार जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Patna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज