script

बिहार में फिर चला पोस्टरवार, ट्रंप की भी हुई एंट्री

locationपटनाPublished: Mar 07, 2020 06:59:30 pm

Bihar News: जवाब में जदयू (JDU New Poster) ने पोस्टर (Bihar Poster War) जारी (RTJD New Poster) कर कहा कि…

Bihar News

बिहार में फिर चला पोस्टरवार, ट्रंप की भी हुई एंट्री

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी आरजेडी के बीच पोस्टरवार का घमासान फिर शुरु हो गया है। ताजा पोस्टर आरजेडी की तरफ से लगाया गया है जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की भी एंट्री करा दी गई।

https://twitter.com/RJDforIndia/status/1235842085393059841?ref_src=twsrc%5Etfw

आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आगे हाथ जोड़े दिखाया गया है। दोनों नेता यह कहते दिख रहे कि सर, चुनाव आ गया, अब विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए। इसमें सुशील मोदी यह कहते दिख रहे कि क्यों न हम ट्रंप से ही मांग लें। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मुस्कुराते दिख रहे हैं।

bihar poster war

इसके जवाब में जदयू ने पोस्टर जारी कर कहा कि बिहार मांगे विशेष राज्य का दर्जा तो परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा। इसमें लालू यादव को जेल में दिखाया गया है। इस पोस्टर को पटना के व्यस्त इन्कम टैक्स गोलंबर पर लगाया गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि जदयू और आरजेडी के बीच पिछले तीन महीनों से पोस्टरवार जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो