पटना

RSS की जांच पर भड़के गिरिराज, नीतीश और सुशील मोदी पर दागे यह सवाल

Bihar RSS Investigation: गिरिराज सिंह ( Giriraj Singh ) के वक्तव्य पर जदयू ( JDU ) नेता दिलीप सिंह ने उन्हें पीएम मोदी ( PM Modi ) और भाजपाध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) से मिलने की नसीहत दी।

पटनाJul 19, 2019 / 06:15 pm

Prateek

Giriraj Singh

(पटना,प्रियरंजन भारती): आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े नेताओं की सरकारी जांच से जुड़े मामले ( Bihar RSS Investigation ) को लेकर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM ) और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ( Sushil Modi ) को सवालों के कटघरे में खड़ा कर डाला है। इस पर जदयू ( JDU ) ने उन्हें पीएम मोदी ( PM MOdi ) से पूछने की नसीहत दी है।


सीएम से बोले जांच की क्या जरूरत?

गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि इतनी बड़ी जांच बिना उनकी इजाजत के कैसे संभव हो गई। आखिर इसकी ज़रूरत कहां से आ खड़ी हुई।

मोदी से हर कार्यकर्ता पूछ रहा सवाल-गिरिराज

 

Bihar RSS Investigation

सिंह ने सुशील मोदी से भी सवाल पूछे। कहा कि उनके सरकार में अहम भूमिका के रहते यह कैसे संभव हो गया। मोदी से हर कार्यकर्ता यह सवाल पूछ रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि संघ हमारा मातृ संगठन है। हर कार्यकर्ता अपने मातृ संगठन के साथ अपनी ही सरकार के ऐसे सलूक से आहत और विचलित है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर हम सरकार में हैं या सरकार से बाहर। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भी यह डंके की चोट पर स्वीकार किया था कि हम पहले स्वयंसेवक हैं तभी किसी दल के सदस्य या नेता। सिंह ने कहा कि इस घटना से पूरा संघ और सहयोगी संगठनों के साथ भाजपा के हर कार्यकर्ता आहत और दुखी है। गिरिराज सिंह के वक्तव्य पर जदयू नेता दिलीप सिंह ने उन्हें पीएम मोदी और भाजपाध्यक्ष अमित शाह से मिलने की नसीहत दी और कहा कि इन्हीं की सहमति के बाद बिहार में जदयू भाजपा गठबंधन बना।

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़े: RSS: जांच के मामले में घिरी सरकार, जांच पर टालमटोल

Home / Patna / RSS की जांच पर भड़के गिरिराज, नीतीश और सुशील मोदी पर दागे यह सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.