scriptहार्डकोर को छुड़ाने वाले इस इनामी छात्र को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपनाया ये नया फंडा! | police arrested an accused of firing in jodhpur | Patrika News

हार्डकोर को छुड़ाने वाले इस इनामी छात्र को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपनाया ये नया फंडा!

locationपटनाPublished: Jun 22, 2017 08:12:00 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

अपराधियों के साथ अब पुलिस भी एडवांस होने लगी है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब हार्डकोर को छुड़ाने में मदद करने वाले एक इनामी छात्र को पकडऩे के लिए पुलिस ने ये नया फंडा अपनाया। जानिए इस रिपोर्ट में…

police arrested an accused of firing in jodhpur, firing in jodhpur, police new technique of arresting criminals, wanted criminals of jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

police arrested an accused of firing in jodhpur, firing in jodhpur, police new technique of arresting criminals, wanted criminals of jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग कर भंवरीदेवी प्रकरण के आरोपी व हार्डकोर कैलाश जाखड़ को छुड़ा ले जाने के मामले में पांच हजार रुपए के इनामी छात्र को उदयमंदिर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। ठेकेदार बनकर पुलिस ने उसे बुलाया था और फिर चाय पिलाने के बहाने बिठाकर दबोच लिया।
एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला का अमरीका कनेक्शन आया सामने, अदालत ने जारी किया समन

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने बताया कि 4 जून 2012 को हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग कर पेशी पर आए हार्डकोर कैलाश जाखड़ को भगाकर ले गए थे। इस मामले में मूलत: ओसियां के एकलखोरी हाल प्रतापनगर निवासी भगाराम उर्फ छोटाराम (26) पुत्र खेमाराम जाट एक मात्र वांछित आरोपी था। वर्ष 2015 में उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। दोपहर में पुलिस प्रतापनगर स्थित उसके ठिकाने पर पहुंची, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पुलिस ने मोबाइल नम्बर तलाश कर उसे फोन किया। तब आरोपी एयरफोर्स क्षेत्र में था।
जोधपुर कमिश्नर के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी शिवसेना, पुलिस पर लगाए हैं एेसे गंभीर आरोप

उप निरीक्षक आसुसिंह ने ठेकेदार बनकर उससे बात की और किसी कार्यवश जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस के सामने चाय की होटल पर बुलाया। वहां पहुंचने के बाद सादे वस्त्रों में एसआई आसुसिंह व हैड कांस्टेबल कुशालराम ने उसे चाय पिलाई और फिर खुद का परिचय देकर मामले में गिरफ्तार करने की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में भगाराम अंतिम वांछित आरोपी था। वह बीएड करने के साथ ही शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो