पटना

केंद्र ने दी पटना मेट्रो को मंजूरी, डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया प्रधानमंत्री से शिलान्यास करने का आग्रह

शुरूआत होने के बाद तेज गति से कार्य शुरू हो जाएगा…

पटनाFeb 14, 2019 / 03:27 pm

Prateek

sushil modi

(पटना): बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य के विकास को पंख लगने वाले है। एक ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट राज्य में आने वाला है जिससे राज्य की गिनती विकसित राज्यों में होने लगेगी। दरअसल केंद्र की ओर से राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार भी बिना देरी किए इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाने को प्रयासरत है। शुरूआत होने के बाद तेज गति से कार्य शुरू हो जाएगा।


उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना मेट्रो प्रोजेकट को केंद्र की मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 13363.77 करोड़ बताई जा रही है। यह भी बताया गया है कि मेट्रो 31.39 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस माह की 17 तारीख को ही कराने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री इस दिन बरौनी फर्टिलाइजर का शिलान्यास करने वाले हैं। मोदी ने कहा कि इस परियोजना से बिहारवासियों का बहुत पुराना सपना सच साबित होगा। मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति भी आभार प्रकट किया जो लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत रहे हैं।

Home / Patna / केंद्र ने दी पटना मेट्रो को मंजूरी, डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया प्रधानमंत्री से शिलान्यास करने का आग्रह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.