script

मौसम ने बदली करवट, बारिश-ओले और आकाशीय बिजली से नुकसान

locationपटनाPublished: Feb 24, 2020 06:25:53 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। रविवार की रात कई जिलों में जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़े और बिजली गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम के इस बदलाव ने किसानों…

मौसम ने बदली करवट, बारिश-ओले और आकाशीय बिजली से नुकसान

मौसम ने बदली करवट, बारिश-ओले और आकाशीय बिजली से नुकसान

पटना. बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। रविवार की रात कई जिलों में जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़े और बिजली गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम के इस बदलाव ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। अगले 48 घंटे तक प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं। कटिहार जिले में सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं, अगले कुछ घंटों में खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी बिहार में बारिश के साथ ओले पडऩे और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन जाने से यह स्थिति बनी है। साइक्लोनिक असर होने की वजह से दिन का तापमान जहां कम हो सकता है, वहीं, रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन होने के संकेत नहीं हैं। इससे पहले रविवार को भी बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में दिन भर धूप व छांव का खेल चलता रहा। फिलहाल दिन के तापमान में इजाफा हुआ है और रविवार को पटना में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक रहा। बता दें कि आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है। खासकर, उत्तरप्रदेश से सटे कुछ जिलों में ओले पडऩे की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के ऊपर से एक टर्फ लाइन गुजर रही है और इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो