scriptFight between two parties in Samastipur, 4 people injured | समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, 4 लोग घायल | Patrika News

समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, 4 लोग घायल

locationपटनाPublished: Sep 21, 2023 07:58:23 pm

Submitted by:

Pulakit Sharma

- एक-दूसरे के खिलाफ थाने में दिया आवेदन

घायल दुकानदार
घायल दुकानदार
समस्तीपुर. समस्तीपुर में रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक और कर्मियों से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। घटना बुधवार देर शाम जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर घाट के पास की है। मारपीट की इस घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में एक-दुसरे के खिलाफ आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि दुकान के सामने से हटने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि मथुरापुर निवासी नूर मोहम्मद का बेटा मो. सरीफ बिजली मिस्त्री का काम करता है। बुधवार शाम वह मथुरापुर घाट पर एक रेस्टोरेंट के सामने बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान रेस्टोरेंट संचालक राजा खान ने उसे दुकान के सामने से हटने की बात कही। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद राजा खान और उनके लोगों ने मो. सरीफ की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मथुरापुर निवासी नूर मोहम्मद का बेटा मो. सरीफ बिजली मिस्त्री का काम करता है। बुधवार शाम वह मथुरापुर घाट पर एक रेस्टोरेंट के सामने बिजली का काम कर रहा था।इसी दौरान रेस्टोरेंट संचालक राजा खान ने उसे दुकान के सामने से हटने की की बात कही। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद राजा खान और उनके लोगों ने मो. सरीफ की पिटाई कर दी। इसके कुछ देर बाद ही बिजली मिस्त्री सरीफ अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद रेस्टोरेंट में घुसकर राजा खान के और उसके कर्मियों की बेल्ट, रॉड, लाठी-डंडे, पाईप से पिटाई करने लगे। इस दौरान सभी ने तोडफ़ोड़ भी की। इस घटना में राजा खान के अलावा कई कर्मी को भी चोट आई है। वहीं मौके पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जख्मी दोनों पक्ष के लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.