पटना

गोलीबारी से थर्राया पटना, दो गुटों के बीच फायरिंग में दो पुलिस वालों समेत चार जख्मी

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपने गलत मनसूबों को अंजाम दे रहे है। ये बदमाश आए दिन अपना कहर बरपा रहे है…

पटनाAug 28, 2018 / 03:17 pm

Prateek

crime

(पत्रिका ब्यूरो,पटना): दो गुटों के बीच विवाद के बाद फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। एक घायल को हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर किया गया है। आक्रोशित भीड़ ने सिटी एसपी के वाहन पर भी हमला कर दिया। पथराव में दो पुलिसकर्मियों के सिर फट गए। भीड़ ने डीएसपी के आवास का घेराव करते हुए वहां एक बाइक में आग लगा दी।


मंगलवार सुबह मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अहमदचक में दो गुटों के बीच किसी बात पर विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। फायरिंग में दो लोग ज़ख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पाकर पहुंचे सिटी एसपी की गाड़ी पर भी भीड़ ने ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मियों के सिर फट गए। इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित समूह ने डीएसपी के आवास का घेराव कर वहां आगजनी भी की। भीड़ ने उनके आवास पर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। क्षेत्र में घटना के बाद तनाव और दहशत का माहौल है। दुकानें और बाजार बंद हैं।बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।


बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपने गलत मनसूबों को अंजाम दे रहे है। ये बदमाश आए दिन अपना कहर बरपा रहे है। सोमवार को भी राज्य के अलग अलग इलाकों में ऐसी ही गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थी जिसमे भाकपा माले के स्थानीय नेता और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी । यह दोनों वारदात ही दिनदहाडे हुई । ऐसी घटनाओं को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में आपराधियों वर्चस्व किस तरह से कायम है ।

यह भी पढे: भोजपुर:बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दो लोगों को उतारा मौत के घाट

Home / Patna / गोलीबारी से थर्राया पटना, दो गुटों के बीच फायरिंग में दो पुलिस वालों समेत चार जख्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.