scriptजन्माष्टमी में भगवान के दर पर श्रद्धा का सैलाब |Flood of reverence at the door of God in Janmashtami | Patrika News
पटना

जन्माष्टमी में भगवान के दर पर श्रद्धा का सैलाब

5 Photos
3 months ago
1/5

देशभर में गुरुवार को जन्माष्टमी की धूम रही। लोगों ने व्रत-उपवास कर भगवान के भजन किए।

2/5

लोगों ने व्रत-उपवास कर भगवान के भजन किए। वहीं, मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

3/5

लोग अपने आराध्य की स्तुति के लिए मंदिरों में पहुंचे।

4/5

घरों और मंदिरों में लड्डू गोपाल जी से लेकर भगवान श्रीकृष्ण के सभी स्वरूपों को पंचामृत (दूध, दही, शहद, शर्करा और घी) से भगवान का अभिषेक किया।

5/5

पटना के इस्कॉन मंदिर में इस दौरान सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बड़े-बूढ़ों और बच्चों ने सभी ने श्रद्धाभाव से भगवान स्मरण किया।

अगली गैलरी
बीपीएससी टीचर्स एग्जाम देने पहुंचे लाखों अभ्यर्थी
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.