script

उपेंद्र कुशवाहा की धमकी पर सियासत में उबाल,चुनावी हिंसा की आशंका से सभी जिलों में अलर्ट

locationपटनाPublished: May 22, 2019 04:48:31 pm

कल सुबह से ही मतगणना शुरू हो जाएगी…

alert

alert

(पटना): बिहार में चुनावी हिंसा की आशंका के चलते प्रदेश निर्वाचन कार्यालय ने सभी जिलों विशेष अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों के एसपी को मतगणना के दौरान सुरक्ष व्यवस्था मुस्तैद रखने के निर्देश दिए गए है। मतगणना कल सुबह से शुरु हो जाएगी।


महागठबंधन के रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा के खून बहाने की धमकी वाले बयान को देखते हुए भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस मसले पर जदयू ने भी प्रतिक्रिया देकर माहौल गरमा दिया।जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। कहा कि इतनी ही गर्मी है तो सड़क पर आकर फरिया लें।


बता दें कि कुशवाहा ने एक्जिट पोल पर गुस्साते हुए ईवीएम में हेरफेर के जरिए रिजल्ट लूट की आशंका जताई और यह धमकी दी थी कि यदि ऐसा हुआ तो खून की नदियां बह जाएंगी। एक्जिट पैल में कुशवाहा की पार्टी के सफाये की संभावना जताई गई है। महागठबंधन को पांच से दस सीटों पर जीतता दिखाया गया है। इससे यह तबका उबाल खा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो