कोसी पुनर्वास परियोजना के बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने का दिया निर्देश: नीतीश कुमार
पटनाPublished: Nov 22, 2022 06:09:44 pm
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए आज कहा कि इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।


कोसी पुनर्वास परियोजना के बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने का दिया निर्देश: नीतीश कुमार
पटना . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी पुनर्वास परियोजना के तहत बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए आज कहा कि इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। कुमार ने मंगलवार को एक, अणे मार्ग स्थित'संकल्प में कोसी पुनर्वास परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2007-08 में कोसी क्षेत्र में बाढ़ के कारण भीषण तबाही हुई थी। इस दौरान उनकी सरकार ने अपने संसाधन से उस क्षेत्र में राहत के काफी कार्य किए थे। उसी समय पूरे इलाके को विकसित करने की योजना बनायी गयी थी, उस पर काम किया जा रहा है।