घर से निकलते ही बदमाशों ने गोली मारी
घर से निकलते ही बदमाशों ने गोली मारी

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने शाम को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह में घटित हुई है। मृतक की पहचान नागदह के रहने वाले मिथलेश कुमार उर्फ बंटी कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार बंटी कुमार का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर शाम को बंटी कुमार खाना खाकर घर से बाहर टहलने के लिए निकला था। उसी समय दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए और फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन गोली बंटी कुमार को लगी और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है।
मृतक की मां ने गांव के ही सुरेश, राजू, राबू और राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Patna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज