पटना

शव उठाते ही फटा बम,एस आई घायल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने छोटू कुमार की हत्या सोमवार देर रात जंगल में कर दी…

पटनाAug 14, 2018 / 08:47 pm

Prateek

(पत्रिका ब्यूरो,पटना): जमुई जिले के चंद्रमंहडीह थाने के गीता जंगल में नक्सलियों के हाथों गला रेतकर मारे गये एक व्यक्ति का शव उठाने गई पुलिस,बम विस्फोट का शिकार हो गई। पुलिस का दावा है कि शव की कमर के नीचे केन बम छिपा कर रखा गया था। विस्फोट में एक एस आई हेमंत कुमार जख्मी हो गये।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने छोटू कुमार की हत्या सोमवार देर रात जंगल में कर दी। सूचना पाकर चंद्रमंहडीह थाने की पुलिस दरियाफ्त करने पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही उठाया गया कि एक बम के फटने से सभी दहल उठे।एस आई हेमंत कुमार समेत एक पुलिसकर्मी विस्फोट में जख्मी हो गये। इन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने मृतक की कमर के नीचे केन बम छिपा रखा था। इसी में यह विस्फोट हुआ है। वरिष्ठ पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर घटना की तफ्तीश में जुट गया है। नक्सलियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर मोतिहारी में एक फाइनेंस कंपनी से अपराधियों ने हथियारों के बल पर 14लाख रूपये लूट लिए। पुलिस लुटेरों को पकड़ने के अभियान में जुट गई है।

 

सरकारी अफसर की हत्या

इधर मंगलवार को राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के दायरे में सरकार के एक बड़े अधिकारी की हत्या कर दी गई। घर में घुसकर अपराधियों ने योजना विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार को गोलियों से छलनी कर डाला। मंगलवार की सुबह अपराधी लूट के इरादे से उनके सरकारी फ्लैट में घुसे थे। अपराधियों ने घर के एक कमरे में परिजनों को बंद कर दिया। राजीव कुमार को लुटेरों ने पकड़ लिया और और लूटने के दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर डाली। इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल भी उठाए। सोमवार को वैशाली के जंदाहा प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख और रालोसपा नेता को अपराधियों ने प्रखंड कार्यालय में ही गोलियों से भून दिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.