फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी- नीतीश कुमार
राहुल गांधी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कोई टिप्पणी नहीं की। वह सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए...

(पटना): मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा हारी नहीं है। एमपी में कांग्रेस से ज्यादा प्रतिशत वोट भाजपा ने हासिल किया जबकि राजस्थान में 0.4 फीसदी वोट से कांग्रेस आगे हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए फिर से बहुमत में आएगा। राहुल गांधी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कोई टिप्पणी नहीं की। वह सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए।
जनहित के काम कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत तो हुई पर भाजपा हारी कहां है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को फिर कामयाबी मिलेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। महागठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने अनुभवों से सबक सीखे हुए लोग दोबारा ऐसे लोगों को मौका नहीं देने वाले। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हम भाजपा के साथ मिलकर विकासपरक सरकार चला रहे है। कई मुद्दों पर भाजपा से हम सहमत नहीं हैं। पर जनहित में हम अच्छा काम कर रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक संवाद कार्यक्रम के बाद यहां मीडिया से बात कर रहे थे।
अब पाइए अपने शहर ( Patna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज