पटना

मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता होसलो से उडान होती है॥

‘मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता होसलो से उडान होती है॥'(Bihar News ) गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल की कैरियर पर बिठा कर 1200 किलोमीटर का (Brave girl Jyoti ) दुष्कर सफर तय करने वाली ज्योति कुमारी ( Government & political parties help Jyoti ) की तारीफ और मदद के लिए सभी राजनीतिक दलों में होड़ मची है।

पटनाMay 25, 2020 / 07:28 pm

Yogendra Yogi

मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता होसलो से उडान होती है॥

पटना(बिहार)प्रियरंजन भारती:
‘मंजिले उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
होसलो से उडान होती है॥’
(Bihar News ) गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल की कैरियर पर बिठा कर 1200 किलोमीटर का (Brave girl Jyoti ) दुष्कर सफर तय करने वाली ज्योति कुमारी ( Government & political parties help Jyoti ) की तारीफ और मदद के लिए सभी राजनीतिक दलों में होड़ मची है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ज्योति की शादी का बीड़ा उठाया। लोकजनशक्ति पार्टी ने उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने का दावा किया है।

तेजस्वी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ज्योति कुमारी और उसके परिजनों से बात की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ज्योति और उसके पिता से बात की और ज्योति के कार्यों की सराहना की। योजनाबद्ध तरीके से आरजेडी नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह काम किया। पार्टी के दरभंगा स्थित नेताओं को ज्योति के घर भेजकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कहा गया। इस दरम्यिान राबड़ी देवी ने उसकी शादी करने और जीवन सुखी बनाने का भरोसा परिजनों को दिया।

लोजपा पढ़ाई और प्रशिक्षण दिलाने आगे आई

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ज्योति की पढ़ाई का खर्च उठाने का दावा किया। उन्होंने ज्योति के कार्यों की सराहना करते हुए राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर उसे पुरस्कृत करने और छात्रवृत्ति देने की भी मांग की। रविवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने केंद्रीय खेल मंत्री से ज्योति को साइकिलिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति देने की अपील की। उन्होंने इस बाबत ट्वीट किए जिसका केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने फौरन सकारात्मक प्रत्युत्तर देते हुए पहल करने का भरोसा दिया।

राज्य सरकार ने पहले ही उसका नामांकन करा दिया

ज्योति के साहसिक कार्यों की खबरें आने के फौरन बाद ही मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पहल की। सीएम के निर्देश पर शिक्षा अधिकारी उसके घर पहुंचे और उसका नौवीं कक्षा में नामांकन कराया। शिक्षा विभाग ने सरकार की योजना के अनुरूप उसे किताबें, पोशाक और नई साइकिल भेंट की। ज्योति के साहसिक कार्य की सभी जगह सराहना हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी ज्योति के साहसिक कार्य की भरसक तारीफ कर चुकी हैं। इसकी सराहना करते हुए उन्होंने ट्वीट भी किए।

Home / Patna / मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता होसलो से उडान होती है॥

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.