scriptचारों की नजर में चमका प्याज, आठ लाख के प्याज चोरी | Onions thief is theft of onions of 8 lakh | Patrika News

चारों की नजर में चमका प्याज, आठ लाख के प्याज चोरी

locationपटनाPublished: Sep 23, 2019 06:09:44 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

PYAJ KI CHORI: बढ़ती कीमतों के कारण अब चारों की नजर में चढऩे लगा है प्याज, कुछ दिन पहले जयपुर की मुहाना मंडी से भी दुकान का शटर तोड़कर चुराए Onion Theft गए थे 42 सौ किलो प्याज

चारों की नजर में चमका प्याज, आठ लाख के प्याज चोरी

चारों की नजर में चमका प्याज, आठ लाख के प्याज चोरी

पटना.प्रियरंजन भारती।
प्याज की बढ़ती कीमतों ने अब प्याज को चोरों की नजर में चढ़ा दिया है। हाल ही बीहार में चोरों ने एक गोदाम के ताले तोड़कर करीब आठ लाख मूल्य के प्याज चुरा लिए। मामला पुराने पटना शहर की पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव का है। चोरों ने गोदाम में रखे 238 बोरे प्याज के साथ 1.93लाख रुपये भी उड़ा लिए।
चोरी की इस अनोखी घटना में प्याज चोरों को ट्रक पर प्याज लोड करने में चार से पांच घंटे का वक्त भी लगा लेकिन उन्होने बेखौफ इस घटना को अंजाम दिया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दौरान न तो पुलिस और न ही किसी और को इस वारदात की भनक लग सकी। कोलहर गांव निवासी गोदाम मालिक धीरज कुमार जब सुबह गोदाम पहुंचे तो ताला टूटा और शटर खुला देख हैरान रह गये। लाखों के नुकसान के बाद घबराए व्यापारी आनन फानन फतुहा थाने पहुंच चोरी की रिपोर्ट दजऱ् कराई। धीरज कुमार ने दजऱ् प्राथमिकी में शिकायत की है कि चोरों ने नकद1.93लाख रुपये भी उडा़ लिए।
प्याज की कीमत आठ लाख बताई है
थानध्यक्ष मनीष कुमार के मुताबिक चोरों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।कहा कि हर हाल चोरों और चोरी गये माल को पकड़ा जाएगा। जानकर हैरानी होगी कि प्याज की लगातार बढ़ती हुई कीमतें अभी 80-90रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। लिहाज़ा चोरों ने प्याज के गोदाम साफ कर ज्यादा मुनाफा कमाने की योजना पर ही अमल किया।
जयपुर में भी हुई चोरी

https://twitter.com/InfomaniaWorld/status/1176078208468275200?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले कुछ दिनों पहले जयपुर की प्रमुख मुहाना सब्जी मंडी से भी प्याज चोरी की घटना सामने आई थी। प्याज के बढ़ते दामों के चलते चोरो ने मंडी से करीब 42 सौ किलो प्याज की चोरी की थी, इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने यहां मंडी की दुकान का शटर तोड़कर प्याज की चोरी की थी। लगातार बढ़ती कीमतों ने प्याज को भी चोरों की नजर में चढ़ा दिया है।
दिल्ली में मिलेगा सस्ता प्याज
प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि प्याज की कीमतों से राहत दिलाने के लिए उनकी सरकार अपने स्तर पर 24 रुपए किलो प्याज उपलब्ध करवाएगी। इसके तैयारियां शुरू कर दी गई है और अगले दस दिनों में प्याज की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि प्याज की कीमतों से राहत दिलाने के लिए उनकी सरकार अपने स्तर पर 24 रुपए किलो प्याज उपलब्ध करवाएगी। इसके तैयारियां शुरू कर दी गई है और अगले दस दिनों में प्याज की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो