scriptपटना:प्रधानमंत्री ने हरिमंदिर साहिब में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कर शुरु किया स्वच्छता ही सेवा अभियान | PM narendra modi started "Swachhta Hi Seva" campaign | Patrika News

पटना:प्रधानमंत्री ने हरिमंदिर साहिब में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कर शुरु किया स्वच्छता ही सेवा अभियान

locationपटनाPublished: Sep 15, 2018 07:18:55 pm

Submitted by:

Prateek

स्वच्छता ही सेवा अभियान केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का दूसरा भाग है…

(पटना):स्वच्छता भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पटना साहिब के गुरू गोविंद सिंह जन्मस्थल तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में जत्थेदार और गुरुओं से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्वच्छता और गुरुघर के सराहनीय कार्यों का जमकर उल्लेख किया।


एक साथ देश भर के पंद्रह स्थानों पर पीएम ने बातचीत करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से बातचीत की और गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से स्वच्छता अभियान को नया आयाम मिला।


प्रधानमंत्री ने गुरुगोविंद सिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन के लिए नीतीश सरकार के कार्यों की भी खूब तारीफ की। बातचीत के दर्मियान जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह जी ने गुरु नानक देव जी के अमृत वचनों का पाठ कर प्रधानमंत्री को सुनाया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अन्य गुरुओं तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों समेत सिख संगतों से भी संवाद कायम किए और स्वच्छता ही सेवा अभियान की चर्चा की।

 

पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आगे आने को कहा

बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का दूसरा भाग है। इसके अभियान के तहत देश को स्वच्छ रखने के लिए और भी तेजी से प्रयास किए जाएंगे। पीएम मोदी ने देश को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर इस अभियान की शुरूआत की। स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेकर अहम योगदान देने वालों का पीएम ने धन्यवाद दिया साथ ही इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आगे आने के लिए देशवासियों से निवेदन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के सहारे देश के विभिन्न हिस्सों में अमिताभ बच्चन और रतन टाटा सहित 20 लोगों से बात की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो