scriptआसरा शेल्टर होम केस:मनीषा दयाल के घर पर पुलिस की छापेमारी | police raid on manish dayal's home | Patrika News

आसरा शेल्टर होम केस:मनीषा दयाल के घर पर पुलिस की छापेमारी

locationपटनाPublished: Aug 14, 2018 06:13:54 pm

Submitted by:

Prateek

पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है…

(पटना): पटना के राजीव नगर में स्थित आसरा शेल्टर होम की दो संवासिनों की मौत के बाद पुलिस ने इस शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल और सचीव चितरंजन को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जब इन दोनों से पूछताछ की तो कई अहम बाते निकलकर सामने आई। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। कुछ अहम सुराग मिलने की आशा में पुलिस ने मनीषा के घर पर भी छापेमारी की।


पुलिस ने ने मंगलवार को पटना के अासरा शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल के बोरिंग रोड स्थित घर पर छापे की कार्रवाई की। मनीषा के फ्लैट पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया था। यह कार्रवाई पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज के निर्देश पर की गई। गिरफ्तारी के बाद मनीषा और चितरंजन ने कई राज छिपाने शुरू कर दिये थे। इसके बाद ही दोनों को तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।


बता दें कि आसरा शेल्टर होम की संचालक मनीषा दयाल से जुडी कई अहम बातों का खुलासा हुआ है। सामने आई हर एक बात चौंका देने वाली हैं। शेल्टर होम की दो संवासिनों की मौत के बाद जब पुलिस ने मनीषा को हिरासत में लिया तो बिहार के राजनेताओं के साथ उसकी फोटोस वायरल होने लगी। इसके साथ बडे रसूखदारों से उसके संपर्क होने की बात उजागर हुई। जब पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की तो मनीषा के आईएएस और आईपीएस अफसरों से कनेक्शन होने की बात का खुलासा हुआ। यहीं भी बता सामने आई कि किस तरह मनीषा ने अपने इन करीबी सूत्रों का उपयोग करके अपने फेसबुक अकाउंट को डिएक्टिवेट किया। पुलिस की ओर से सख्ती से पूछताछ करने के बाद मनीषा ने स्वीकारा की मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से भी उसका संपर्क है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो