scriptमोदी और शाह की नीतियां विध्वंसकारी: झा | RJD MP Manoj Jha participate in a meeting against CAA NRC | Patrika News
पटना

मोदी और शाह की नीतियां विध्वंसकारी: झा

यहां बलुआहा गंडोल पथ के बहोरवा में केंद्र सरकार के एनआरसी, सीएए और एनपीआर बिल के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में विरोधी दलों के शीर्षस्थ नेता लगातार…

पटनाFeb 26, 2020 / 06:04 pm

Nitin Bhal

मोदी और शाह की नीतियां विध्वंसकारी: झा

मोदी और शाह की नीतियां विध्वंसकारी: झा

सहरसा. यहां बलुआहा गंडोल पथ के बहोरवा में केंद्र सरकार के एनआरसी, सीएए और एनपीआर बिल के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में विरोधी दलों के शीर्षस्थ नेता लगातार पहुंच रहे हैंं। बुधवार को धरना प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा पहुंचे। झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों को विध्वंसकारी बताते कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार रोजगार और विकास के मुद्दों से आमलोगों का ध्यान भटका कर जाति और धर्म का विभेद पैदा कर रोटी सेंकने में लगी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा लाए गए संविधान की आत्मा पर प्रहार कर राष्ट्रपिता गांधी के सत्य और अहिंसा की परंपरा को ध्वस्त कर गोडसे को महान बनाने में लगे हैं। देश की जनता चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर इन्हें अपार बहुमत से सत्ता का हस्तांतरण किया, लेकिन इनकी काले करतूतों से पर्दा हट चुका है। लोग समझ चुके हैं कि इनके पदार्पण से देश अस्थिरता और विद्वेष की चपेट में पड़ गया है। अब लोग इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो