scriptफिर सवालों के घेरे में आया बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट,छात्र कर रहे प्रदर्शन! | Students dissatisfied with the results of inter in Bihar | Patrika News

फिर सवालों के घेरे में आया बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट,छात्र कर रहे प्रदर्शन!

locationपटनाPublished: Jun 09, 2018 06:03:31 pm

Submitted by:

Prateek

कुछ को पूर्णांक नंबर से भी ज्‍यादा अंक आवंटित कर दिए तो कुछ को उन विषयों में भी नम्‍बर दे दिए जो उन्‍होंने दिए ही नहीं थे..

protest file photo

protest file photo

(पटना): बिहार स्‍कूल शिक्षा बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है। इस बार इंटर की परीक्षा के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियां इसकी वजह है। कुछ को पूर्णांक नंबर से भी ज्‍यादा अंक आवंटित कर दिए तो कुछ को उन विषयों में भी नम्‍बर दे दिए जो उन्‍होंने दिए ही नहीं थे। कई छात्र- छात्राओं ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं को पास कर लिया लेकिन इंटर में फेल हो गए। इंटर का रिजल्ट आने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। समस्‍तीपुर, छपरा समेत कई शहरों में शनिवार को छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम से कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ।

 

इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र जगह जगह तोड़फोड और प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले वर्ष टॉपरों को लेकर बड़ी विवाद हुआ था। उससे पूर्व बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में चोरी कराते अभिभावकों की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हुई थीं। अब बड़े पैमाने पर गड़बड़ियाें की वजह से बिहार बोर्ड चर्चा में आ गया है।

शिक्षा मंत्री के दावे हुए फेल

सरकार की ओर से साफ सुथरा रिजल्ट जारी करने के सभी दावे झूठें साबित होते दिखाई दे रहे है। हालांकि रिजल्ट में गड़बड़ी की बात अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है पर छात्रों में देखे जा रहे असंतोष ने इस रिजल्ट पर सवालिया निशान लगा दिए है। रिजल्ट जारी करने से पूर्व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने यह दावा किया था कि इस बार का परिणाम पहले से ज्यादा अच्छा होगा। रिजल्ट में किसी भी तरह की शिकायत सामने नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि पीछली बार के रिजल्ट को लेकर छात्रों के परिजन बहुत नाराज थे। इस बार पासिंग परसेंटेज पहले की अपेक्षा ज्यादा रहेगी। शिक्षा मंत्री के दावों के बाद भी रिजल्ट में गड़बड़ी का सामने आना चिंता का विषय है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो