पटना

ऐसे एहसास हो रहा है ‘रब’ होने का इन जरूरतमंदों को

‘गरीब नहीं जानता क्या है मजहब उसकाजो बुझाए पेट की आग वही रब है उसका’ (Bihar News ) पटना का हनुमान ट्रस्ट मंदिर (Patna Hanuman Mandir trust ) ऐसे हजारों जरूरतमंदों को रब होने का एहसास दिला रहा है। ट्रस्ट से भोजन पाकर हजारों लोग (Trust is feeding of needy )हर रोज उसे दुआएं दे रहे हैं। ट्रस्ट के जरिए बगैर किसी भेदभाव के इंसानियत का धर्म निभाया जा रहा है।

पटनाMay 27, 2020 / 06:58 pm

Yogendra Yogi

ऐसे एहसास हो रहा है रब होने का इन जरूरतमंदों को

पटना(बिहार): प्रियरंजन भारती,
‘गरीब नहीं जानता क्या है मजहब उसका
जो बुझाए पेट की आग वही रब है उसका’
(Bihar News ) पटना का हनुमान ट्रस्ट मंदिर (Patna Hanuman Mandir trust ) ऐसे हजारों जरूरतमंदों को रब होने का एहसास दिला रहा है। ट्रस्ट से भोजन पाकर हजारों लोग (Trust is feeding of needy )हर रोज उसे दुआएं दे रहे हैं। कोरोना और लॉक डाउन की स्थिति में इस ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए भगवान के दरवाजे खोल दिए हैं। ट्रस्ट के जरिए बगैर किसी भेदभाव के इंसानियत का धर्म निभाया जा रहा है।

हर दिन दे रहे दस हजार गरीबों को भोजन

हनुमान मंदिर ट्रस्ट लॉकडाउन में हर दिन दस हजार बेसहारा लोगों को भोजन करवा रहा है। अध्यक्ष किशोर कुणाल बताते हैं कि असहाय लोगों की सहायता ही संस्था का मूल उद्देश्य है। पिछले कई दिनों से दस हजार भोजन के पैकेट गरीबों और लाचारों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। ये पैकेट राहत वितरण के नोडल अधिकारियों को सौंप दिए जा रहे हैं। महावीर मंदिर ट्रस्ट महावीर रसोई में हर दिन शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन बनवाकर यह काम करता है। महावीर रसोई में ऐसे भी हर दिन उन लोगों के लिए मुफ्त भोजन तैयार करवाती है जो ट्रस्ट की ओर से संचालित किए जाने वाले कैंसर, अस्पताल, महावीर आरोग्यम संस्थान तथा महावीर वात्सल्य समेत अन्य अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। यह ऐसे समय में हो रहा है जब लॉकडाउन में हनुमान मंदिर बंद है और इसे मिलने वाले चढ़ावे में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

लॉकडाउन में दी एक करोड़ की कोरोना मदद

हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने लॉकडाउन होते ही एक करोड़ की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना काल के संकट से उबारने के लिए दी। किशोर कुणाल बताते हैं कि लॉकडाउन शुरु होते ही इसके अलावा हर दिन लाचार लोगों की सहायता और भोजन के लिए प्रशासन को एक लाख दिए जाते रहे।ट्रस्ट की ओर से मरीजों के इलाज में भी मदद की जा रही है।

लॉकडाउन शुरु होते ही एक लाख लोगों को हर दिन दी राहत

महावीर मंदिर ट्रस्ट लॉक डाउन शुरु होते ही 25 मार्च से असहाय लोगों की मदद में उतर गया। हर दिन डेढ़ लाख मूल्य के एक लाख राहत सामग्री के पैकेट बांटे जाते रहे। इसमें दस किलो आटा,पांच किलो चावल, एक किलो अरहर दाल, एक किलो मंसूर दाल, एक किलो सरसों तेल और एक किलो नमक के पैकेट होते हैं। इन्हें आपदा प्रबंधन कार्य योजना के तहत वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से तैनात कोरोना योद्धाओं के लिए भी हर दिन दो हजार खाने के पैकेट तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं।

मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में भी चला रहा राम रसोई
महावीर मंदिर ने अयोध्या में भी महीनों से भूखों को भोजन कराने के इंतजाम कर रखे हैं। मंदिर निर्माण के लिए दो करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अयोध्या में राम रसोई हर दिन दो हजार लाचारों को मुफ्त भोजन करा रही है।

Home / Patna / ऐसे एहसास हो रहा है ‘रब’ होने का इन जरूरतमंदों को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.