अनियंत्रित ट्रक ने ली दो होमगार्ड सहित चार की जान
लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर बाइपास स्थित बंसीटीकर मोड़ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों की जान ले ली। मरनेवाले लोगों में लोदीपुर थाने के गश्ती पार्टी के साथ प्रतिनियुक्त होमगार्ड...

भागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर बाइपास स्थित बंसीटीकर मोड़ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों की जान ले ली। मरनेवाले लोगों में लोदीपुर थाने के गश्ती पार्टी के साथ प्रतिनियुक्त होमगार्ड के दो जवानों के साथ-साथ दो अन्य लोग भी शामिल हैं। वहीं, ट्रक की चपेट में आई पुलिस जीप सहित तीन गाडिय़ां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और एक दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की। इस दौरान सडक़ दुर्घटना का फायदा उठा कर वाहनों में लूटपाट भी की गई। स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता चला गया और लोग आगजनी और वाहनों में आग लगाने को उतारू हो गए। घटना की सूचना पाकर सीनियर एसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके सरोज, डीएसपी विधि व्यवस्था नेसार अहमद शाह, ट्रैफिक डीएसपी आरके झा, चार थाना की पुलिस और दंगा नियंत्रण पार्टी को बुलाया गया। मृतकों में लोदीपुर थाने में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान अकबरनगर पैन निवासी 55 वर्षीय कैलाश यादव, होमगार्ड जवान तिलकपुर सुल्तानगंज निवासी 55 वर्षीय उदय यादव, ट्रैक्टर चालक गुड्डी बादरपुर निवासी 25 वर्षीय धीरज कमार यादव, मजदूर गुड्डी बादरपुर निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र यादव शामिल हैं। वहीं, घायलों में लोदीपुर थाने के एएसआइ कमलजीत कुमार और होमगार्ड जवान हरीष कुमार शामिल हैं। हादसे के संबंध में घायल पदाधिकारी ने बताया कि वे लोग रात्रि गश्त में प्रतिनियुक्त थे। वहीं, बाइपास पर भीषण जाम की स्थिति को देखते हुए उनकी ड्यूटी बढ़ा दी गई थी। बंसीटीकर मोड़ स्थित चौरास्ता पर बंसीटीकर की ओर से एक कार तेज रफ्तार में बाइपास पर चढऩे लगी। इसे देख सडक़ पर जाम हटा रहे होमगार्ड जवानों ने लोदीपुर की ओर से जीरोमाइल जा रहे ट्रक को रोका। लेकिन, रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रक बेकाबू हो गया और दोनों जवानों को कुचलते हुए सडक़ किनारे बाइक लगाकर खड़े दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, आगे जाकर लोदीपुर थाने की गश्ती गाड़ी को टक्कर मारते हुए सडक़ किनारे खड़ी बांका जिले के धौरैया बीडीओ की निजी कार पर ट्रक जा गिरा। हालांकि, बीडीओ की गाड़ी में कोई नहीं था। इसलिए किसी को कुछ नहीं हुआ। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि लोदीपुर थाने की गश्ती पार्टी बंसीटीकर मोड़ पर ट्रकों से वसूली कर रही थी। वसूली करने के लिए ट्रक को रोकने के क्रम में ट्रक बेकाबू हो गया और हादसा हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Patna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज