scriptPakistan News: ट्रंप के बयान के बाद मोदी के बचाव में कूदे गिरिराज सिंह, राहुल को बोला चीयर लीडर | TRUMP: statement of Trump, Junked Giriraj Singh in the defence of Modi | Patrika News
पटना

Pakistan News: ट्रंप के बयान के बाद मोदी के बचाव में कूदे गिरिराज सिंह, राहुल को बोला चीयर लीडर

PAKISTAN: डोनाल्ड ट्रंप(DONALD TRUMP) के कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के बयान पर राहुल गांधी(RAHUL GANDHI) की मांग का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Giriraj singh) ने ट्वीट कर उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की चीयर लीडर क़रार दिया है।

पटनाJul 24, 2019 / 05:47 pm

Navneet Sharma

Pakistan News: ट्रंप के बयान के बाद मोदी के बचाव में कूदे गिरिराज सिंह, राहुल को बोला चीयर लीडर

Pakistan News: ट्रंप के बयान के बाद मोदी के बचाव में कूदे गिरिराज सिंह, राहुल को बोला चीयर लीडर

पटना,24जुलाई। (प्रियरंजन भारती) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने वाले बयान को लेकर भाजपा व अन्य दलों में खींचतान शुरू हो गई है। इस मामले में राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी से संसद में वक्तव्य देने की मांग से नाराज केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चीयर लीडर क़रार दिया है। गिरिराज सिंह ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ललकारा है।
सिंह ने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी इमरान खान की चीयर लीडर की तरह पेश आ रहे हैं।कहा कि इमरान अपनी औकात नहीं जानते। इमरान खान रेफरेंडम और कश्मीर का राग छोड़ें और POK भारत को सौंप दें क्योंकि यह पीएम मोदी की सरकार है नेहरू की नहीं।
गिरिराज सिंह के इस कथन पर कांग्रेस गरम है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एआईसीसी मेंबर प्रेमचंद मिश्रा ने उन्हें संयमित भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत दे डाली।मिश्रा ने कहा कि गिरिराज सिंह अपनी मर्यादा लांघ कर अनाप शनाप बोल रहे हैं।

Home / Patna / Pakistan News: ट्रंप के बयान के बाद मोदी के बचाव में कूदे गिरिराज सिंह, राहुल को बोला चीयर लीडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो