scriptपटना:शेल्टर होम में रहने वाली दो युवतियों की मौत | Two young women who lioved in Patna's Shelter Home died | Patrika News

पटना:शेल्टर होम में रहने वाली दो युवतियों की मौत

locationपटनाPublished: Aug 12, 2018 03:05:20 pm

Submitted by:

Prateek

बिहार में चल रहे अलग-अलग शेल्टर होम्स से एक-एक करके सनसनीखेज मामले सामने आ रहे है…

shelter home file photo

shelter home file photo

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट…

(पटना): मुजफ्फरपुर बालिका गृह का मामला अभी गरम ही है कि पटना के एक शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत से शेल्टर होम के विवाद और बढ़ गए। पटना के राजीव नगर स्थित आसरा शेल्टर होम की दो युवतियों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

इस विषय में बताते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि दोनों युवतियों को पुलिस शनिवार रात इलाज के लिए लाई थी। उन्होंने कहा कि दोनों को मौत के बाद ही अस्पताल लाया गया था। जबकि राजीव नगर पुलिस का दावा है कि शेल्टर होम से उन्हें महिलाओं की तबीयत खराब होने की सूचना देर से दी गयी और पुलिस उन्हें सीधे अस्पताल लेकर आ गई।

 

 

युवतियां कर चुकी है भागने का प्रयास

बता दें कि दो दिन पहले ही आसरा शेल्टर होम से चार महिलाएं भागने का प्रयास कर रही थीं। लेकिन इन्हें ऐन मौके पर पकड़ लिया गया। इसके दूसरे ही दिन दो महिलाओं की मौत अपने आप में संदिग्ध जान पड़ता है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पुलिस ने घटना पर पर्दा डालने की नीयत से ही मृतक महिलाओं को लाकर भर्ती करा दिया था। पटना स्थित शेल्टर होम में विक्षिप्त और गायब लड़कियां और महिलाएं रखी गयी हैं। मृतक महिलाओं में एक चालीस और दूसरी सत्रह साल की बताई जा रही हैं।

 

 

बिहार में चल रहे अलग-अलग शेल्टर होम्स से एक-एक करके सनसनीखेज मामले सामने आ रहे है। इधर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे है वहीं राजीव नगर के आसरा शेल्टर होम से पहले युवतियां भागने का प्रयास करती है और बाद में दो युवतियों की मौत की बात सामने आती है ऐसी घटनाएं शेल्टर होम्स के संचालन पर भी सवालियां निशान लगाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो