scriptएनडीए में सीट शेयरिंग पर राजनीतिक दलों की चुप्पी…कहीं तूफान के पहले की शांति तो नहीं! | update news of seat sharing issue of nda in bihar | Patrika News

एनडीए में सीट शेयरिंग पर राजनीतिक दलों की चुप्पी…कहीं तूफान के पहले की शांति तो नहीं!

locationपटनाPublished: Sep 08, 2018 03:17:34 pm

Submitted by:

Prateek

प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार सीट बंटवारे का ब्लू प्रिंट तैयार है…

nda

nda

(पत्रिका ब्यूरो,पटना): एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा के खीर वाले बयान के बाद आई राजनीतिक हलचल अचानक कम होती दिखाई देने लगी है। कहीं यह आने वाले किसी तूफान के पहले की शांति तो नहीं है। एनडीए के एक घटक दल के कार्यालय में कुछ नेताओं के बीच यही चर्चा का विषय दिखा। पार्टी कार्यालय में लोग यही बतियाते सुने गए कि क्या हो गया? कहीं अचानक यह तूफान आने के पहले की शांति तो नहीं है?


जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस महीने के अंत तक सीटों का तालमेल हो जाएगा। वशिष्ठ नारायण सिंह ने ही पिछले दिनों कहा था कि सीट शेयरिंग की बात निर्णायक दौर में है। इसके बाद ही एनडीए में 20-20 के फॉर्मूले पर सीट शेयरिंग का खुलासा हुआ। तय हुआ कि 20 सीटें भाजपा खुद लेगी और शेष 20 में सहयोगी दलों के बीच बंटवारा होगा। इसमें जदयू को बारह और लोजपा को छह तथा रालोसपा को दो सीटें देने का प्रस्ताव है। लेकिन इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा की ओर से खीर को लेकर शुरू हुई बयानबाजी के बीच घटक दलों में असहज स्थितियां दिखने लगीं।


रालोसपा ने नीतीश कुमार पर हमले शुरू किए और स्पष्ट कर दिया कि उसे दो सीटों पर कतई सहमति नहीं है। इधर जदयू ने भी नाराज़गी जताई। लेकिन पूरे प्रकरण में रामविलास पासवान की चुप्पी सभी को खटक रही है। पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक यही कहा है कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है। सीट शेयरिंग में एनडीए सबसे आगे रहेगा। पासवान का यह बयान नया नहीं है। नए सिरे से उन्होंने फिर कुछ नहीं कहा है।


इस बीच सोलह सितंबर को होने वाली जदयू प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के पहले सीट बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है। बैठक में नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले हैं। इधर, प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार सीट बंटवारे का ब्लू प्रिंट तैयार है। समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा। संभव है कि सहयोगी दलों की आपसी सहमति के बाद सीटों में थोड़ी अदला बदली भी हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो