scriptदेश-विदेश के 250 कलाकारों को मिली पारम्परिक कलाओं की नॉलेज | 250 artists from India abroad received knowledge of traditional art | Patrika News

देश-विदेश के 250 कलाकारों को मिली पारम्परिक कलाओं की नॉलेज

locationजयपुरPublished: May 19, 2020 02:43:06 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

— वरिष्ठ कलाकार रामू रामदेव हुए रूबरू

देश-विदेश के 250 कलाकारों को मिली पारम्परिक कलाओं की नॉलेज

देश-विदेश के 250 कलाकारों को मिली पारम्परिक कलाओं की नॉलेज

जयपुर. भारत सरकार से सम्मानित वरिष्ठ वेदिक चित्रकार रामू रामदेव अपने छोटे भाई श्यामू रामदेव व हेमन्त रामदेव के साथ पारम्परिक चित्रकलाओं को निशुल्क सिखाने के लिए ऑनलाइन रूबरू हो रहे हैं। कोरोना के चलते लोग घरों में है और ऐसे में रामू रामदेव ने देश-विदेश के कलाकारों को जोड़ते हुए पारम्परिक कलाओं पर अपने अनुभवों को शेयर किया। रामदेव ने बताया कि इसमें वल्र्डवाइड 140 कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिसमें अमरीका, लंदन , दुबई, ताईवान , पाकिस्तान, अरब देश से भारतीय कला को सीखने में रुचि दिखाई। पहले दिन 17वीं शताब्दी की बसोली स्कूल से शुरुआत की और उसकी विशेषताओं के बारे में बात की। साथ ही इस स्टाइल की टेक्निक के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। युवा कलाकारों ने खनिज रंगों व गोल्ड लीफ के बारे जानकारी ली। यह ऑनलाइन ट्रेनिंग दो सप्ताह तक आयोजित होगी। रामू रामदेव पिछले कई सालों से देश—विदेश के स्टूडेंटृस को पारंपरिक कला की जानकारी शेयर कर रहे हैं। वे सिटी पैलेस में भी इस तरह की वर्कशॉप हर साल आयोजित किया करते हैं। लॉकडाउन के चलते अभी यह वर्कशॉप आॅनलाइन आयोजित कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो