scriptरंगकर्मी ने कोरोना पर बनाया ब्रज स्टाइल में गीत, दिया संदेश | A theatre artis composed a song on the corona in Braj style | Patrika News

रंगकर्मी ने कोरोना पर बनाया ब्रज स्टाइल में गीत, दिया संदेश

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2020 05:13:59 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

रंगकर्मी और सिंगर मुकेश वर्मा ने बनाया है गीत, ब्रज भाषा के शब्दों की दिखी खूबसूरती

रंगकर्मी ने कोरोना पर बनाया ब्रज स्टाइल में गीत, दिया संदेश

रंगकर्मी ने कोरोना पर बनाया ब्रज स्टाइल में गीत, दिया संदेश

जयपुर. शहर के रंगकर्मी और संगीतकार मुकेश वर्मा ने कोरोना पर आधारित एक गीत बनाया है, जिसे उन्होंने ब्रज लोक गीत की प्रसिद्ध धुन पर तैयार किया है। इस गीत को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इसमें कलाकार ने लोगों को अपने दरवाजे बंद करने की सलाह दी है, यानी सभी को घरों में ही रूके रहने का मैसेद दिया गया है। मुकेश वर्मा ने बताया कि इस गीत के दो अंतरे तैयार किए थे, जिसे ब्रज लोक गीत शैली में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब यह गीत को वाटसअप के जरिए लोग शेयर कर रहें है, इसके लिए अलग-अलग जगहों से मुझे रिव्यूज मिल रहे हैं। इसमें कोरस पर बच्चू सोनी, ढोलक पर बंसी भाट, हारमोनियम पर खुद मुकेश ने संगत दी।
आजयगो देखो,आजयगो देखो
दरवाजो करलो बंद, ओ बंद, कोरोना वायरस आजयगो
बहुत बुरी बीमारी है, यासे पूरी दुनिया हारी है
ना ही सास बचे और ना ही नंद
दरवाजो करलो बंद, कोरोना वायरस आजयगो…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो