रंगकर्मी ने कोरोना पर बनाया ब्रज स्टाइल में गीत, दिया संदेश
रंगकर्मी और सिंगर मुकेश वर्मा ने बनाया है गीत, ब्रज भाषा के शब्दों की दिखी खूबसूरती

जयपुर. शहर के रंगकर्मी और संगीतकार मुकेश वर्मा ने कोरोना पर आधारित एक गीत बनाया है, जिसे उन्होंने ब्रज लोक गीत की प्रसिद्ध धुन पर तैयार किया है। इस गीत को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इसमें कलाकार ने लोगों को अपने दरवाजे बंद करने की सलाह दी है, यानी सभी को घरों में ही रूके रहने का मैसेद दिया गया है। मुकेश वर्मा ने बताया कि इस गीत के दो अंतरे तैयार किए थे, जिसे ब्रज लोक गीत शैली में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब यह गीत को वाटसअप के जरिए लोग शेयर कर रहें है, इसके लिए अलग-अलग जगहों से मुझे रिव्यूज मिल रहे हैं। इसमें कोरस पर बच्चू सोनी, ढोलक पर बंसी भाट, हारमोनियम पर खुद मुकेश ने संगत दी।
आजयगो देखो,आजयगो देखो
दरवाजो करलो बंद, ओ बंद, कोरोना वायरस आजयगो
बहुत बुरी बीमारी है, यासे पूरी दुनिया हारी है
ना ही सास बचे और ना ही नंद
दरवाजो करलो बंद, कोरोना वायरस आजयगो.....
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Patrika plus News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi