scriptअब एक्ट्रेस डिजाइनर कपड़ों पर पैसा खर्च नहीं करना चाहतीं | 'Actress does not want to spend money on designer clothes' | Patrika News

अब एक्ट्रेस डिजाइनर कपड़ों पर पैसा खर्च नहीं करना चाहतीं

locationजयपुरPublished: Jul 17, 2019 08:52:27 pm

Submitted by:

Jaya Sharma

– नामी फैशन डिजाइनर जेम्स फरेरा ने शेयर किए अनुभव
– ड्रेन कवर से बनाया शहंशाह का हाथ

James Ferreira

अब एक्ट्रेस डिजाइनर कपड़ों पर पैसा खर्च नहीं करना चाहतीं

जयपुर. बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस डिजाइनर कपड़े तो पहनना चाहती हैं, लेकिन उन्हें खरीदना नहीं चाहती। वे डिजाइनर आउटफिट्स को बिना खरीदे पहनकर प्रमोट करने में विश्वास करती है, जबकि ओल्ड एक्ट्रेसेज शबाना आजमी, रेखा और स्मिता पाटील, हर आउटफिट का पैसा देती थी, भले ही वो पर्सनल यूज के हों, या फिर मूवी प्रमोशन के लिए हो। जाने-माने फैशन डिजाइनर जेम्स फरेरा ने यह बात कहीं, वे बीते 4 दशकों से फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री से जुड़े हैं, और उन्होंने शहंशाह व डिस्को डांसर, जैसी फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं।
1980 में ब्रोकन ग्लास, चिकन फैदर और क्रिसमस लाइट्स
शहंशाह में अमिताभ बच्चन की कॉस्ट्यूम बनाने में काफी मेहनत की थी। हमें मुम्बई के सेंट्रल मार्केट में एक ड्रेन कवर मिला, जिसे बैंड करके हमने आर्म बनाया। 1980 के समय में मैटेलिक एसेसरीज का दौर आया था। उस समय मैंने ब्रोकन ग्लास, चिकन फैदर और क्रिसमस लाइट्स को लेकर कास्ट्यूम बनाए, जिन्हें मिथुन चक्रवर्ती ने डिस्को डांसर फिल्म में पहनें। उस समय ऑप्शन नहीं थे, हम आस-पास से चीजें खोजते थे। लेकिन आज लोग गूगल की मदद लेते हैं, इंटरनेशनल ब्रांड का यूज करते हैं। जेम्स कहते हैं ‘जिम्मी-जिम्मी…Ó गाना मेरी लेटलतिफी को लेकर बना था। उस समय मैं स्टूडियों में तीन-तीन घंटे लेट पहुंचता था, जिसके चलते सावन कुमार को इस गाने का आइडिया आया।
यंग डिजाइनर्स को कहना चाहता हूं, कि वे जीरो वेस्ट पर प्रोडक्ट बनाए, एेसे कपड़े तैयार करें, जो लम्बे समय तक चले। साथ ही पॉलिएस्टर का यूज ना करें, ताकि पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे।
….
जयपुर में होगा ‘फैशन कॉलोकियाÓ
जेम्स मंगलवार को मालवीय नगर स्थित आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस में आयोजित हुई ‘हेरिटेज… स्टोरीज ऑफ चेंज… ऑर शेयर्ड फ्यूचर’ थीम पर हुई चर्चा में रूबरू हुए। इस दौरान इंटरनेशनल रिसर्च कॉन्फ्रेंस ‘फैशन कॉलोकिया 2020’ की घोषणा हुई। कॉलेज की संस्थापक अर्चना सुराणा ने बताया कि कॉलेज की ओर से 25 से 29 जनवरी 2020 तक फैशन कॉलोकिया का आयोजन किया जाएगा। इसमें लंदन कॉलेज ऑफ फैशन – यूनिवर्सिटी ऑफ द आट्र्स , लंदन, डोमस एकेडमी – मिलान, इंस्टीट्यूट फ्रैंसिस डेला मोड -पेरिस और पार्सन्स, द न्यू स्कूल फ ॉर डिजाइन, स्कूल ऑफ फैशन, न्यूयॉर्क की भी अहम भूमिका रहेगी। कॉन्फ्रेंस में स्पीकर सैशन, पेपर प्रजेंटेशन, इंस्टालेशन, वर्कशॉप, एग्जीबिशन और फैशन शो सहित विभिन्न एक्टीविटीज होंगी। चर्चा में एफ डीसीआई फैशन वीक डिजाइनर, प्रतिमा पांडे, रॉयल कॉलेज ऑफ आट्र्स, लंदन की रिसर्चर अन्ना तुहस, मोरारका फ ाउंडेशन के मुकेश गुप्ता ने हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो