उन्होंने राजनीति में जाने व बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर कहा कि मुझे बहुत से लोगों ने इस बारे में कहा है, लेकिन मेरा अभी राजनीति में जाने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन बॉलीवुड में हमारे हजारों-लाखों लोग काम करते हैं, उनकी समस्याओं के लिए जरूर काम करना चाहती हूं। समस्याओं की सफाई जरूर करनी है।
उन्होंने ट्विटर पर बैन होने पर कहा कि समाज और देश के लिए जो लिखती हूं, उसे वे समाज के लिए खतरा मानते हैं। मेरी बाते नेगेटिव लोगों को नेगेटिव और पॉजिटिव लोगों को पॉजिटिव लगती है। मैं हमेशा समाज की समस्याओं और मुद्दों के बारें में और नेगेटिव लोगों के बारे में लिखती हूं या बोलती हूं। राजस्थान के बढ़ते क्राइम रेशो पर कहा कि देश का हर शहर सुरक्षित होना चाहिए। इसके लिए लॉ एंड आॅर्डर को इंस्पीरेशन की जरूरत है। महिलाओं के लिए शहर सुरक्षित हो यह सरकार की ही जिम्मेदारी है।
उन्होंने ट्विटर पर बैन होने पर कहा कि समाज और देश के लिए जो लिखती हूं, उसे वे समाज के लिए खतरा मानते हैं। मेरी बाते नेगेटिव लोगों को नेगेटिव और पॉजिटिव लोगों को पॉजिटिव लगती है। मैं हमेशा समाज की समस्याओं और मुद्दों के बारें में और नेगेटिव लोगों के बारे में लिखती हूं या बोलती हूं। राजस्थान के बढ़ते क्राइम रेशो पर कहा कि देश का हर शहर सुरक्षित होना चाहिए। इसके लिए लॉ एंड आॅर्डर को इंस्पीरेशन की जरूरत है। महिलाओं के लिए शहर सुरक्षित हो यह सरकार की ही जिम्मेदारी है।
दीपक धाकड़ प्रोड्यूसर कंगना ने कहा कि यह फिल्म कोविड के दौरान बनना शुरू हुई और पूरे दो साल में बनकर तैयार हुई। बतौर एक्टर यह हमारे लिए चैलेंजिंग थी, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के लिए भी आसान नहीं थी। मैं तो यह कहती हूं कि दीपक इंडस्ट्री के धाकड़ प्रोड्यूसर है। कंगना ने कहा कि मेरी सक्सेस स्पेशल है, जिस तरह चांद की रोशनी उसकी खुद होती है, वैसे ही यह सक्सेस मेरी अपनी है। इस जर्नी में मेरा अपना स्ट्रगल रहा है। यह किरदार अपने आप में पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में अपनी बात कहेगा। एक्शन थ्रिलर को एक महिला कैसे बयां करती है, इसमें लोग देख पाएंगे।